img-fluid

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पेपर लीक केस, महिला ने 8 लाख में करवाई डील

September 07, 2024

झुंझुनूं: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पेपर लीक केस में एक के बाद एक बड़े खुलासा हो रहे हैं. इस परीक्षा का पेपर जोधपुर के पेपर प्राइवेट स्कूल के मालिक ने भी बेचा था. उसकी स्कूल में परीक्षा का केन्द्र था. एसओजी ने इस मामले में 1 सितंबर को गिरफ्तार किए गए ट्रेनी थानेदार एक्स सर्विस मैन बिजेंद्र कुमार की पत्नी के धर्म भाई की पत्नी के गिरफ्तार किया है. उसने अपने परिचित की मदद से बिजेंद्र के लिए सब इंस्पेक्टर परीक्षा के पेपर की डील करवाई थी. यह डील आठ लाख रुपये में हुई थी.

जानकारी के अनुसार एसओजी की टीम ने झुंझुनूं पुलिस के सहयोग से जिले के चिड़ावा की रितु शर्मा और जोधपुर से उसके दो सहयोगी अनिल सांखला तथा अर्जुनराम प्रजापत को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने पेपर लीक केस में बीते 1 सितंबर को ट्रेनी थानेदार बिजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. बिजेंद्र से हुई पूछताछ में इस महिला का नाम आया सामने था. उसके बाद एसओजी ने इसके तार से तार जोड़े तो सन्न रह गई.


दरअसल बिजेंद्र की पत्नी का झुझुनूं के चिड़ावा में ब्यूटी पार्लर है. वहां उसके धर्म भाई की पत्नी रितु शर्मा का भी आना-जाना था. रितु को जब बिजेंद्र के परीक्षा में बैठने की जानकारी मिली तब उसने हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले जोधपुर के अपने परिचित अर्जुन प्रजापति से संपर्क किया. प्रजापत ने जोधपुर में ही अपने परिचित अनिल सांखला से संपर्क किया. बिजेंद्र का परीक्षा केन्द्र जोधपुर का आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल चोखाना आया था. सांखला जोधपुर के आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल चोखाना के मालिक सोमेश गोदारा को जानता था.

उसने गोदारा से एसआई भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करवाने के लिए उससे 8 लाख रुपये में सौदा तय किया. परीक्षा के एक दिन पहले बिजेंद्र और रितु जोधपुर पहुंचे. परीक्षा के दिन 15 सितंबर को गोदारा ने पेपर सॉल्व कर अभ्यर्थी बिजेंद्र कुमार को दे दिया. इससे अब जोधपुर का यह परीक्षा केन्द्र भी जांच के दायरे में आ गया है. एसओजी इस मामले में अब 42 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर चुकी है. जांच अभी जारी है.

Share:

कलेक्टर के पास आई चिट्ठी, पढ़ते ही सदमे में गया अधिकारी; शख्स ने भेजी अजीबोगरीब फरियाद

Sat Sep 7 , 2024
पाली: आजतक आपने कई तरह के ज्ञापन देखे होंगे. जब आमजन किसी समस्या से परेशान हो जाता है तब अपनी फरियाद प्रशासन तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन का सहारा लेता है. आमतौर पर लोग अधिकारियों से मोहल्ले की सड़कों, ट्रांसफर बदलने या ऐसी सुविधाओं को दुरुस्त करने की गुहार लगाते हैं, जिसके खराब होने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved