डेस्क। राजस्थान पुलिस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल के 4,588 पदों पर आठवीं, दसवीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 दिसंबर, 2021 को रात्रि साढ़े 11 बजे बाद खत्म हो जाएगी।
राजस्थान सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर पुलिस कॉन्स्टेबल जनरल, पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर और पुलिस कॉन्स्टेबल टेलीकॉम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक और पात्र हैं, वे चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतन और के बारे में अधिक जानकारी जुटाकर ही आवेदन करें। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
राजस्थान पुलिस भर्ती शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और क्षमता, चिकित्सीय परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम मेरिट सूची जारी होगी। इच्छुक उम्मीदवार, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में विभिन्न श्रेणी के तहत निर्धारित अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पूरा कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी / एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये तथा एससी/ एसटी/ ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये शुल्क रखा गया है।
Rajasthan Police Bharti आवेदन करने के लिए ये है आसान तरीका
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved