• img-fluid

    राजस्थान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुजरात भेजे जा रहे हवाला के 7 करोड़ रुपये किए बरामद

  • October 25, 2024

    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही जिले (Sirohi district) के आबूरोड रीको थाना पुलिस (Reiko Police Station) ने मावल चौकी पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 7 करोड़ से ज्यादा हवाला की राशि पकड़ी है। पुलिस ने मामले में कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा (Rajasthan-Gujarat border) पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी की की गई थी।


    थाना अधिकारी ने बाताया कि नाकेबंदी के दौरान दोपहर करीब 3 बजे एक कार को रुकवाया गया। चालक और कार सवार अन्य युवक से पूछताछ में संदिग्ध नजर आने पर कार की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के चालक और पास वाली सीट के नीचे एक विशेष बॉक्स बना था। सीट को उठाकर उसकी तलाशी में रुपए बरामद हुए। 500-500 के नोटों के बंडल से बॉक्स भरा हुए था। इसके बाद कार को जब्त करके दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया।

    4 घंटे तक चली पैसे की गिनती के दौरान कुल 7 करोड़ 1 लाख 99 हजार की राशि बरामद की गई है। थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया की उन्हें कार और हवाला की राशि दिल्ली के धौलाकुआं में मिली थी, जिसे अहमदाबाद में डिलीवर करना था। इससे पहले ही कार को नाकेबंदी के दौरान मावल में पकड़ लिया गया।

    Share:

    दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के कारण जस्टिस चंद्रचूड़ ने लिया फैसला, मॉर्निंग वॉक किया बंद

    Fri Oct 25 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के लोग प्रदूषण (Pollution) की मार झेल रहे हैं। इसके सामने भारत (India) के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने भी सरेंडर कर दिया है। हर दिन मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकले वाले चीफ जस्टिस अब सुबह-सुबह घर से बाहर टहलने के लिए नहीं निकल रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved