img-fluid

राजस्थान : मरीज को मृत बताकर 4 घंटे डीप फ्रीजर में रख दिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दे दी, जानें फिर क्या हुआ…

November 22, 2024

झुंझुनू. राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को पोस्टमार्टम (post-mortem) के बाद मृत घोषित कर दिया गया. उसके शव को चार घंटे तक डीप फ्रीज (deep freezer) में रखा गया, लेकिन जब अंतिम संस्कार के लिए शव दिया गया तो उस मृत व्यक्ति की सांसें चलती हुई दिखाई दीं, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरों (Doctors) को सस्पेंड कर दिया गया है.

झुंझुनू के बग्गड़ में रोहिताश नाम का एक दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति मां सेवा संस्थान में रह रहा था. गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सरकारी बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था, जहां डॉक्टर ने रोहिताश को मृत घोषित मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया.


करीब दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए संस्थान को सुपुर्द किया गया था, लेकिन अंतिम संस्कार पर ले जाने के दौरान मृत रोहिताश जिंदा हो गया. आनन-फानन में रोहिताश को अस्पताल लाया गया. जहां उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

तहसीलदार और SHO ने की मामले की जांच
इस हैरतअंगेज घटना की सूचना पर सरकार ने तहसीलदार ओर बगड़ थानाधिकारी को जांच के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को घुमा दिया गया था. जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए स्वास्थ्य विभाग को पूरी रिपोर्ट भेजी, जहां देर रात सरकार ने दोषी डाक्टरों पर एक्शन लिया है.

तीन डॉक्टर सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
जिला कलक्टर की रिपोर्ट के बाद तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है. बीडीके अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को सस्पेंड किया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. निलंबन काल में डॉ. संदीप पचार का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जैसलमेर, डॉ. योगेश जाखड़ का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस बाड़मेर जैसे सरहदी इलाकों में सजा के रूप में किया गया है, जबकि डॉ. नवनीत मील का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जालोर रहेगा. बीडीके अस्पताल के पीएमओ सहित तीनों डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.

Share:

India vs Australia: पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, नहीं चले कोहली-जायसवाल; लंच ब्रेक तक भारत 51/4

Fri Nov 22 , 2024
नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (india vs australia)5 मैच की टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला (test series 1st match)पर्थ (Perth)में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर(winning the toss) पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया(Team India) ने लंच ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बोर्ड पर लगाए। पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved