सीकर (Sikar)। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले (Sikar district) के लक्ष्मणगढ़ कस्बे (Laxmangarh town) के पास राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर को निजी स्कूल बस व ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत (Collision between school bus and trailer) हो गई. इस दर्दनाक हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक ड्राइवर की पहचान कालूराम के रूप में की गई. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूली बस के ड्राइवर शिवदयाल व दो बच्चों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल से सीकर के एसके के अस्पताल रेफर किया गया. वहां सभी बच्चों और ड्राइवर का उपचार किया जा रहा है।
दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ट्रेलर ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र सुखदेव गुर्जर निवासी सालिया तन नागेलाव, जिला ब्यावर की मौत हो गई. वहीं स्कूल बस ड्राइवर शिवदयाल गम्भीर घायल हो गया. इसके अलावा हादसे में विशाखा, पलक, हरीश, वारिश, विराट, आयुष, भव्य, सम्राट,भवानी सिंह, तनुष्का, विनय और शिवम सहित अन्य बच्चे घायल हो गए।
हादसे की सूचना के बाद लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गनीमत रही कि हादसे में कोई स्कूली बच्चा हताहत नहीं हुआ. बच्चों को दुर्घटना में चोट जरूर लगी है. कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved