• img-fluid

    Rajasthan: जनरल टिकट लेकर AC कोच में चढ़े विधायक के बेटे ने TTE को दिखाई धौंस

  • August 29, 2024

    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक विधायक का बेटा (MLA’s son) जनरल टिकट (General ticket) लेकर जबरन एसी कोच (AC coach) में बैठ जाता है। जब टीटीई उसे ऐसा करने पर टोकता है तो वह अपने पापा के विधायक होने की धौंस (Bullying about father being an MLA) जमाता है। इतना ही नहीं बहस के दौरान टीटीई और आरपीएफ से भी उलझ जाता है। जानकारी के अनुसार, टीटीई ने मामले में लिखित शिकायत दी है। जिसपर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


    आरपीएफ जवान ने चढ़ाया
    एक रिपोर्ट के अनुसार, जनरल टिकट लेकर दो यात्री बांदीकुई रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। इन्हें एक आरपीएफ जवान ने चढ़ाया था। दोनों के पास जनरल टिकट था लेकिन वो एसी कोच में बैठ गए। टीटीई ने मना भी किया लेकिन दोनों यात्री रौब झाड़ने लगे और जबरन एसी कोच में बैठ गए। दौसा में जब सीट पर रिजर्वेशन वाला यात्री आया और उन्हें उठने के लिए कहा तो वे उठने की बजाय उल्टा उससे उलझने लगे।

    दोस्त के साथ यात्रा कर रहा था बीजेपी विधायक का बेटा
    बांदीकुई से बीजेपी विधायक भागचंद टाकडा का बेटे अपने दोस्त के साथ जनरल टिकट लेकर एसी कोच में यात्रा कर रहा था। जब रिजर्वेशन वाले यात्री ने उन्हें उठने को कहा तो वह विधायक का बेटा होने का रौब झाड़ने लगा। इस दौरान टीटीई से उसकी हाथापाई हो गई। जिसके बाद टीटीई ने रेलवे कंट्रोल रूम को मैसेज किया। दोनों का चालान काटकर 900 रुपए वसूले गए।

    लिखित शिकायत की
    ट्रेन के गांधी नगर पहुंचने पर टीटीई ने दोनों को आरपीएफ को सौंप दिया और लिखित की। मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें कुछ देर बैठाने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं घटना को लेकर ऑनलाइन शिकायत की गई है जिसपर चार दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वायरल वीडियो में खुद विधायक भागचंद टाकडा भी दिख रहे हैं।

    Share:

    INS Arighat:नौसेना को मिलेगी 3500 किमी तक मार करने वाली मिसाइलों से लैस घातक अरिघात परमाणु पनडुब्बी

    Thu Aug 29 , 2024
    नई दिल्ली। 29 अगस्त का दिन देश की राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए बेहद अहम रहने वाला है। देश की दूसरी परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) INS अरिघात (Arighat) राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 अगस्त को विशाखापत्तनम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved