नई दिल्ली । लगता है राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब मंत्री ही अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय के आला अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंत्री पद से मुक्त करने तक का आग्रह कर दिया है.
खेल मंत्री ने किया ये ट्वीट
चांदना ने मुख्यमंत्री गहलोत को संबोधित करते हुए ट्वीट (Ashok Chandna Tweet) किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज (प्रभार) कुलदीप रांका (Kuldeep Ranka) जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री हैं.
माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
धन्यवाद— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022
कांग्रेस के इस विधायक ने भी भेजा इस्तीफा
बता दें कि रांका मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव (Rajasthan principal secretary) हैं. मंत्री चांदना का यह ट्वीट उस समय सामने आया है, जब पिछले हफ्ते ही सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) के विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने इस्तीफा मुख्यमंत्री गहलोत को भेजा है. विधायक ने डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में उन पर हंगामा करने का मुकदमा दर्ज होने के बाद यह कदम उठाया.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कसा तंज
खेल मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘जहाज़ डूब रहा है. 2023 के रुझान आने शुरू. पूनिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह अशोक गहलोत सरकार के शासन और पार्टी आलाकमान की कमजोरी का एक उदाहरण है. यह सरकार पर नौकरशाही के असर को भी दिखाता है.
जहाज़ डूब रहा है… 2023 के रुझान आने शुरू। pic.twitter.com/dk1RhEfsPr
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 26, 2022
राज्यसभा के 4 सीटों पर हैं चुनाव
बता दें कि प्रदेश से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले कांग्रेस एकजुट दिखने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि कांग्रेस एक है और एकजुट है राज्यसभा की 4 में से 3 सीट जीतेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved