अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले (Alwar district) के कोटपूतली बहरोड़ जिले (Kotputli Behror district) के औद्योगिक एरिया (Industrial area) में एक फैक्ट्री में भीषण आग (Huge fire factory) लगने से भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दमकल लेकर मौके पर पहुंच चुकी है। ऐहतियातन आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली कराया है। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वो प्लास्टिक पाइप बनाती है।
जानकारी के अनुसार यह भीषण आग कोटपूतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ रिकों औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित Ori प्लॉट कंपनी में लगी। आग ने पूरी तरह फैक्ट्री को आगोश में ले लिया और कई किलोमीटर तक इस फैक्ट्री में लगी आग का धुआं दिखाई दे रहा है। फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप का निर्माण होता है। आग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया।
आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करने के प्रयास किया जा रहे हैं। अभी कोई हताहत की सूचना नहीं है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त श्रमिक काम कर रहे थे। आग किस कारण से लगी अभी कोई पता नहीं चला है। फैक्ट्री की दीवार से सटा ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स भी है। करीब 40 फ्लैट को खाली करवाया गया। आग के बाद से फ्लैट में रहने वाले लोग डरे हुए हुए है। फैक्ट्री से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved