उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार को बेकाबू एक ट्रेलर (Uncontrollable trailer) ने ऑटो ( Auto grip) को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 5 लोगों (5 people) की जान चली गई और आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे (Udaipur-Pindwara Highway) पर गोगुन्दा के पास हुई. एसपी योगेश गोयल ने बताया, ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे ऑटो से टकरा गया. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जान गंवा दी।
घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही गोगुन्दा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. मृतकों के शवों को देवला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गोगुन्दा से उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस मृतकों की पहचान करने और फरार ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved