img-fluid

Rajasthan: चुनाव से पहले अटकलों का बाजार गर्म, क्या पायलट छोड़ देंगे कांग्रेस?

June 08, 2023

जयपुर (Jaipur)। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें (Various speculations in political corridors) लगाई जा रही हैं। इस बीच पार्टी हाई कमान के करीबी माने जाने वाले और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने उनसे फोन पर बातचीत की है. उन्होंने बुधवार को कहा कि पायलट के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावे अफवाह हैं।

केसी वेणुगोपाल ने कहा, ”मेरी सचिन पायलट से सोमवार (5 जून) को बात हुई। इस दौरान पायलट ने कोई संकेत नहीं दिया कि वो पार्टी छोड़ने वाले हैं.” वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे विवाद को सुलझाने के लिए काम किया है।


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से विवाद सुलझाने को लेकर अलग-अलग बात की थी. इसके बाद दोनों नेता केसी वेणुगोपाल के साथ मीडिया के सामने आए और इस दौरान वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों नेता साथ हैं और पार्टी राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. ऐसी अटकलें थी कि सचिन पायलट पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि (11 जून) पर अगले रुख की घोषणा कर सकते हैं. इस बीच केसी वेणुगोपाल से उनकी फोन पर बातचीत हुई है।

केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने की बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता लगी. मैंने खुद पायलट से दो से तीन बार बात की है. मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा?
राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की संभावना से इंकार किया है. उन्होंने मंगलवार (6 जून) को कहा, ‘‘मैं आपसे यह सुन रहा हूं, मुझे लगता है कि ऐसी कोई बात नहीं है. उनके दिमाग में यह पहले नहीं था और अब भी नहीं है.” रंधावा ने कहा कि यह मीडिया है जो इस मुद्दे को उठा रही है।

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद क्यों शुरू हुआ?
सचिन पायलट लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. पायलट ने इसको लेकर दावा करते हुए कहा था कि उन्होंने गहलोत को दो बार लेटर लिखा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

उन्होंने मामले में जन संघर्ष यात्रा भी निकाली थी, लेकिन इसे राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि उनकी निजी यात्रा है. गहलोत ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि सरकार गिराने के लिए विधायकों ने बीजेपी से पैसे लिए थे. इस पर पायलट ने कहा था कि ये गलत बात है.

Share:

Pakistan: इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज

Thu Jun 8 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) व उनकी पत्नी बुशरा बीबी (His wife Bushra Bibi) और करीबी सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाज़ी (Another case of cheating and forgery) का एक और मामला सरकार ने दर्ज कराया है। एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि पाकिस्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved