img-fluid

राजस्थान : रील बनाने नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, अचानक पीछे से आयी मालगाड़ी और फिर..

November 13, 2024

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में एक युवक ने नशे की हालत में रील (Reel) बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर थार गाड़ी (Thar Car) चला दी। बताया जा रहा है कि थार गाड़ी चालक और उसके दोस्त नशे की हालत में रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर थार दौड़ा रहे थे। उसी वक्त ट्रेन आ गई और जब थार को ट्रैक से हटाना चाहा तो थार वहीं पर फंस गई। इसके बाद जैसे-तैसे ट्रेन रोकी गई और स्थानीय लोगों की मदद से थार को ट्रैक से हटाया गया। इस मामले में पुलिस ने थार चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके का हैं। जहां पर एक काले रंग की थार गाड़ी लेकर कुछ युवक नशे में धुत होकर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर फॉलोविंग बढ़ाने के लिए युवकों ने खतरनाक स्टंट करने के बारे में सोचा और रील बनाने के लिए थार रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चढ़ा दी। कुछ दूर तक चलने के बाद अचानक रेलवे ट्रैक पर पीछे मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और उसने समय रहते ट्रेन को रोक दिया।


ट्रेन रुक गई लेकिन थार रेलवे ट्रैक पर फंसी रही। स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोग और पुलिस ने थार को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए कड़ी मेहनत की। आखिरकार थार चालक ने जैसे-तैसे लोगों की मदद से थार को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद उसने गाड़ी सीधे नीचे उतारी और तेज रफ्तार में वहां से फरार हो गया। फरार गाड़ी का पुलिस ने पता लगाया है।

थार चालक जब भागा तो वह मूंडिया रामसर की तरफ तेज रफ्तार से भाग निकला। इस दौरान उसने रास्ते में भी दो-तीन लोगों को टक्कर मारी। नशे की हालत में गाड़ी चालक पहले तो भाग निकला लेकिन, पुलिस ने सूचना के आधार पर थार चलाने वाले शख्स को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ रेलवे नियमों के तहत साथ ही अन्य मामलों में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Sharad Pawar and Amit Shah made big plans after meeting Gautam Adani, Ajit Pawar's blast in the middle of elections

Wed Nov 13 , 2024
Mumbai. Industrialist Gautam Adani was part of the political conversation between BJP and Undivided NCP five years ago. This claim has been made by Ajit Pawar. He was referring to the discussions that took place just before joining hands with the BJP and forming a short-term government in 2019 by making Devendra Fadnavis the CM […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved