• img-fluid

    राजस्थान: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का वाहन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर नीलगाय से टकराया

  • June 06, 2024


    नई दिल्ली। दौसा (Dausa)  में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (Delhi-Mumbai Express Highway) पर राजस्थान (Rajasthan)  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) टीकाराम जूली (Tikaram Julie) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में जूली के बाएं हाथ में फैक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा नील गाय की वजह से हुआ। हादसे के बाद नेता जूली को जिला अस्पताल में ले जाया गया।


    मीडिया से बात कर ते हुए टीकाराम जूली अपने ठीक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों की दुआओं का असर है कि हादसे के बाद भी मैं ठीक हूं।

    टीकाराम जूली ने बताया कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज कट के पांच किलोमीटर पहले हुआ। उन्होंने बताया कि कार के आगे अचानक से नीलगाय आ गई। जब कुछ समझ पाते कार गाय से टकरा गई। टीकाराम ने बताया कि हादसे तुरंत बाद ही कार के एयर बैग खुल गए, जिस कारण ज्यादा चोट नहीं आई। कार में चार लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीकाराम जूली को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनके हाथ में प्लास्टर बांधा। उसके बाद उन्हें जयपुर रवाना किया गया।

    टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, डिप्टी एसपी रवि शर्मा सहित जिला प्रशासन का जमावड़ा अस्पताल में लगा रहा।

    Share:

    जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपालसिंह की जमानत को लेकर वकील का बड़ा दावा, कहा-राहत देनी ही होगी

    Thu Jun 6 , 2024
    डिब्रूगढ़। देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे सामने आ चुके हैं। जेल (Jail)  में बंद खालिस्तानी (Khalistani) अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) खडूर साहिब लोकसभा सीट पर विजयी रहा। अब उसके वकील (Lawyer) राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि अमृतपाल का प्रयास पंजाब में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को समाप्त करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved