img-fluid

राजस्थान : कोटा में चबूतरे से शिवलिंग हटाने पर बवाल, हिंदूवादी संगठन ने की सड़क जाम, धरने पर बैठे

August 28, 2024

कोटा । राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब एक चबूतरे से शिवलिंग (Shivaling) को उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया गया। मामला कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे (Ramganj Mandi Town) का है। यहां सरकारी कुआं चैराहे पर स्थित एक चबूतरे से शिवलिंग को उठाकर 500 मीटर दूर फेंक दिया गया। जमीन पर पड़े शिवलिंग को देखकर हिंदूवादी संगठन (Hindu organisations) उबल पड़े। तुरंत बाजार बंद करते हुए रास्ता जाम कर दिया गया और सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही तेजी से पड़ताल की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो हिंदू ही है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।


शिवलिंग को उठाकर दूसरी जगह रखने से नाराज हुए लोग
कोटा ग्रामीण के एसपी करण शर्मा ने बताया कि चैराहे पर एक चबूतरा बना हुआ है। यहां पर एक शिवलिंग रखा हुआ था जिसको एक व्यक्ति ने दो मार्केट आगे जाकर जैन मंदिर के नजदीक रख दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार से पीरु गोस्वामी नाम के एक शख्स को चिन्हित किया और उसको डिटेन कर लिया गया है। आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं, एहतियातन शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बातचीत भी लगातार की जा रही है। वहीं पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पारीक सहित रामगंजमंडी व अन्य थानों का जाप्ता मौके पर मौजूद है।

हिंदू संगठनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
बजरंग दल के नेता ओम मीणा ने बताया कि कस्बे के शिव मंदिर में शिवलिंग को उठाकर एक अन्य मंदिर के नजदीक फेंक दिया गया। इस मामले में हिंदू संगठनों ने प्रशासन को 2 घंटे का समय दिया। दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने सरकारी कुआं चैराहे पर ही जाम लगा दिया। उन्हें आशंका थी कि असमाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक साजिश के तहत ऐसा किया है।

हालांकि, आरोपी को पकड़ लिए जाने के बाद भी लोग सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। हिंदू संगठनों से जुड़े संदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले में रामगंजमंडी नगर पालिका की लापरवाही भी सामने आ रही है। पालिका की तरफ से कस्बे में जो सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है उनमें अधिक कैमरे खराब है।

Share:

राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस को पलटाने की रची गई थी साजिश! पटरी पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकराई ट्रेन

Wed Aug 28 , 2024
जयपुर । क्या राजस्थान (Rajasthan) में वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) को पलट देने की साजिश रची गई थी? राजस्थान के पाली में अहमदाबाद-चोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Ahmedabad – Chodhpur Vande Bharat Express) के सीमेंट ब्लॉक से टकराने के बाद यह सवाल उठा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सीमेंट स्लैब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved