• img-fluid

    Rajasthan : बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल, बोले- गहलोत ने वसुंधरा को बनाया बहन, रोते रह गए पायलट

  • June 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर में पब्लिक रैली (public rally) की और इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) दोनों पर ही जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, देश में सिर्फ दो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ही हैं, जिन्होंने 75 साल तक शासन किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अगर गरीब है, पिछड़ा है, और हमारे देश के लोग अशिक्षित हैं तो इसके जिम्मेदार इन्हीं दोनों पार्टियों के लोग हैं.

    बीजेपी-कांग्रेस पर मिलीभगत के आरोप
    सीएम केजरीवाल ने अपनी जनसभा में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और पार्टी के अंदर जारी अंतरकलह पर निशाना साधा. इधर बीते कुछ सालों में राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत और सचिनल पायलट के बीच राजनीतिक प्रतिरोध खुल कर सामने आया है. दोनों नेता अपने-अपने खेमे के साथ अक्सर आमने-सामने होते रहते हैं. इस पर सीएम केजरीवाल ने पहले पेपर लीक का मुद्दा उठाया और फिर इशारे-इशारे में वसुंधरा के बहाने बीजेपी-कांग्रेस के बीच मिलीभगत के आरोप भी लगाए.


    केजरीवाल ने कहा कि ‘राजस्थान में पेपर लीक क्यों होते हैं? दिल्ली में पिछले आठ सालों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है. पंजाब में पिछले डेढ़ साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. राजस्थान में 14 पेपर लीक हो चुके हैं, क्यों? क्योंकि मिलीभगत है.’

    वसुंधरा को बताया गहलोत की बहन
    उन्होंने कहा कि, गहलोत जब विपक्ष में थे तो वसुंधरा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, लेकिन जब वह सत्ता में आए तो दोनों भाई-बहन बन गए. बेचारे सचिन पायलट ‘अरेस्ट वसुंधरा’ कहकर फूट-फूट कर रो रहे हैं, लेकिन गहलोत का कहना है कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे. कहते हैं कि वह उनकी बहन हैं. केजरीवाल ने जोर देते हुए सचिन पायलट को बेचारा कहा और बोले कि ‘सचिन पायलट रोते रह गए कि वसुंधरा को गिरफ्तार करो, भ्रष्टाचार के लिए. पर गहलोत कहते हैं किमैं गिरफ्तार नहीं करूंगा, ये मेरी बहन हैं. अब ये दोनों भाई-बहन बन गए हैं.’

    सीएम गहलोत पर लगाया ये आरोप
    अरविंद केजरीवाल, ने सीधे सीएम गहलोत पर रैली को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा ‘जब हम यहां आ रहे थे तो हमने देखा कि गहलोत साहब ने पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास अपने पोस्टर लगा रखे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता. यहां 15-20 लोग आए और वे कुर्सियां ​​फेंक रहे थे, यह सब कायरों की हरकत है. आप (सीएम गहलोत) ने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप आम आदमी पार्टी की रैलियों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.’

    केजरीवाल ने रविवार सुबह भी बीजेपी पर कसा था तंज
    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इससे पहले भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. केजरीवाल ने केंद्र को अनपढ़ सरकार बताकर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़ा किया. दिल्ली के सीएम ने कहा, ट्रेन में AC और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गए हैं. केजरीवाल ने कहा, इस सरकार में रेलवे बदहाल स्थिति में है. एसी कोच में रिजर्वेशन मिला तो भी सीट नहीं मिलेगी. उन्हें नहीं पता कि सरकार कैसे चलानी है. ये अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को नष्ट कर रहे हैं.

    केजरीवाल ने ट्वीट किया, अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज AC कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिये सीट नहीं मिलेगी. AC और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गए हैं. इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, जिससे ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?

    RJD के ट्वीट को किया था रीट्वीट
    ‘रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों और बोगी की व्यवस्था नहीं कर रहा’ केजरीवाल ने ‘RJD’ के ट्वीट को रीट्वीट किया. इस ट्वीट में RJD ने लिखा है- रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया गया है. AC, स्लीपर या जनरल.. सभी की एक जैसी स्थिति है. लोग रिजर्वेशन होने के बावजूद बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. सब जानते हुए भी सरकार अतिरिक्त ट्रेनों या डिब्बों की व्यवस्था नहीं कर रही है.

    Share:

    साक्षी मलिक ने नाबालिग पर किया था दबाव का दावा, पहलवान के पिता ने किया दावे का खंडन

    Mon Jun 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान (underage wrestler) ने अपना बयान बदल दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट में नाबालिग पहलवान और उसके पिता के बयानों के आधार पर कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved