जोधपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जोधपुर में (In Jodhpur) एक जनसभा को संबोधित करते हुए (Addressing A Public Meeting) कहा, राजस्थान कह रहा है (Rajasthan is Saying that) भाजपा आएगी खुशहाली लाएगी (BJP will Come and Bring Prosperity) । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री गहलोत को मोदी पर भरोसा है मोदी आएगा तो सब ठीक हो जायेगा । मैं भी उनसे कहना चाहता हूं अब आप विश्राम कीजिए अब हम संभाल लेंगे।
जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा, “कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा ।”आज मैंने जोधपुर में विकास के अनेक कार्यक्रमों का शिलान्यास किया, लेकिन मुख्यमंत्री गायब थे, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा… मैं भी उन्हें कहता हूं कि आप विश्राम कीजीए अब हम संभाल लेंगे।”
जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा, “5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा… आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है।” मोदी ने कहा, “कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया… चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे माफियाओं के खिलाफ भाजपा सख्त कार्रवाई करेगी।”
पीएम ने कहा ”राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाना बीजेपी का संकल्प है…ऐसा कौन कर सकता है?…मोदी ऐसा नहीं कर सकते, आपका वोट ऐसा कर सकता है।” आपका वोट, बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाएगी और यह पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनेगा। उन्होंने कहा क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है? राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाज़ी की खबरें न आती हों। जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था वहां दिनदहाड़े गैंगवॉर होती है।
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है…मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved