img-fluid

राजस्थान: चूरू में भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की एक साथ हुई मौत

November 19, 2023

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना इलाके में आज कार और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत में पांच पुलिसकर्मियों की एक साथ मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हादसे के शिकार हुए पुलिसकर्मी नागौर से झुंझुनूं चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे. इसी दौरान वे बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.

पुलिस के अनुसार हादसा रविवार को सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर सुजानगढ़ के सदर थाना इलाके में कानूता गांव के पास हुआ. वहां एक ट्रक और जायलो कार के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए पुलिसकर्मियों में चार नागौर जिले के खींवसर थाने के और एक जायल थाने का था. दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी की कार कबाड़ में तब्दील हो गई.


पुलिस महकमे में पसरा मातम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस सन्न रह गई और वह मौके पर दौड़ी. वहीं आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कार से बाहर निकाला और उनको स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. तत्काल इसकी सूचना संबंधित थानों और मृतकों के परिजनों को दी गई. एक साथ पांच पुलिसकर्मियों की मौत की खबर से पुलिस महकमे में मातम पसर गया.

हादसे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है
बाद में अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी करवाई. हादसे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की तह में जाने का प्रयास कर रही है. वहीं हादसे की सूचना के बाद मृतक पुलिसकर्मियों के परिजन भी सुजानगढ़ दौड़े. अपनों के शव देखकर वे सुधबुध खो बैठै. पुलिस के आलाधिकारियों ने उनको ढांढस बंधाया.

Share:

चुनावी रंजिशों में जगह-जगह विवाद, पुलिस ने की कार्रवाई

Sun Nov 19 , 2023
इन्दौर (Indore)। मतदान के पहले और बाद में राजनैतिक विरोध के मामले पुलिस के पास लगातार पहुंच रहे है। भंवरकुआं पलिस ने बताया कि कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष सदाशिव यादव निवासी श्री विहार कॉलोनी कि शिकायत पर ग्राम थमलाय महू के रहने वाले इंदलसिंह ठाकुर पर कार्रवाई हुई है। यादव का कहना है कि उसे फेसबुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved