जयपुर: सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए आठ नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अधिवक्ता कोटे से जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार उपमन और नुपुर भाटी का नाम हाईकोर्ट न्यायाधीश के लिए मंजूर किया है. हाईकोर्ट न्यायाधीश के लिए अधिवक्ता कोटे से मंजूर की गई नुपुर भाटी हाईकोर्ट न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह बाटी की पत्नी हैं, वहीं कॉलेजियम की बैठक में छह न्यायिक अधिकारियों को न्यायिक अधिकारी कोटे से न्यायाधीश के लिए प्रस्ताव भेजा है.
न्यायिक अधिकारी कोटे से जज राजेन्द्र प्रकाश सोनी, जज अशोक कुमार जैन, जज योगेन्द्र कुमार पुरोहित, जज भुवन गोयल, जज प्रवीर भटनागर व जज आशुतोष कुमार का नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से न्यायाधीश के लिए मंजूर किया गया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में मद्रास हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस टी. राजा के राजस्थान हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की है. राजस्थान उच्च न्यायालय में पचास न्यायाधीशों का कोटा है. हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बेंच में वर्तमान में कुल 26 न्यायाधीश कार्यरत हैं.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 35 हो जाएगी जिससे हाईकोर्ट में लंबित मामलों का जल्द निस्तारण होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए भेजे गए नामों के प्रस्ताव पर कॉलेजियम ने मंजूरी दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved