• img-fluid

    केंद्र और राज्य सरकार तथा असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी से जवाब मांगा राजस्थान उच्च न्यायालय ने

  • February 03, 2024


    जयपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) ने केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) तथा असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी (Assistant Commissioner GST) से जवाब मांगा (Sought Answers) । राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने तकनीकी आधार पर आदेश पारित करने पर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, स्पेशल कमिश्नर जीएसटी राज्य सरकार और भारत सरकार से जवाब तलब किया है।


    उल्लेखनीय है कि मां लक्ष्मी एंटरप्राइजेज रेनवाल जयपुर की फर्म का रिफंड आवेदन असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के द्वारा स्वीकार कर उसकी राशि को कंज्यूमर वेलफेयर अकाउंट में स्थानांतरित कर दिया। उसकी अपील भी एक लाइन के आदेश से खारिज कर दी। जिसे अधिवक्ता डीपी शर्मा के जरिए राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी।

    प्रार्थी के अधिवक्ता का तर्क था कि आदेश कंप्यूटर द्वारा निर्मित फार्म में आदेश पारित किया जिसमें दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया गया। यह नहीं बताया कि रिफंड जारी होने के बाद उसे कंज्यूमर वेलफेयर अकाउंट में क्यों स्थानांतरित किया गया। अपील खारिज करते समय भी एक लाइन का आदेश पारित किया गया जो कि कंप्यूटर द्वारा निर्मित फॉर्म था।

    प्रार्थी के अधिवक्ता का तर्क था कि जीएसटी अधिकारियों के द्वारा पारित आदेश अर्ध न्यायिक श्रेणी का आदेश होता है ऐसा आदेश बिना दिमाग का इस्तेमाल किए पारित नहीं किया जा सकता। उनका यह भी तर्क था कि इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर की राशि किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट के समान होती है।

    इस राशि को किसी भी स्थिति में कंज्यूमर वेलफेयर अकाउंट में स्थानांतरण नहीं किया जा सकता। ऐसा केवल इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर से ही किया जा सकता है वह भी जीएसटी अधिनियम व नियमों के तहत शर्तें पूरी करने पर किया जा सकता है। मामले की सुनवाई के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने यह आदेश पारित किया।

    Share:

    पाकिस्तान में पूर्व PM को फिर हुई जेल, अब सुनाई गई इतने साल की सजा

    Sat Feb 3 , 2024
    नई दिल्ली: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan in Pakistan) और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा खान (Bushra Khan) को एक और मामले में जेल की सजा सुनाई गई है. एक अदालत ने दोनों की शादी को गैरकानूनी घोषित (marriage of both was declared illegal) करते हुए शनिवार को उन्हें 7 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved