• img-fluid

    राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक और प्रशासनिक कामकाज 3 दिन रहेगा स्थगित

  • August 17, 2020

    जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने आज यान‍ि सोमवार से 19 अगस्त तक हाईकोर्ट में न्यायिक और प्रशासनिक कामकाज को स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट में अब कामकाज बीस अगस्त को किया जाएगा। कार्य स्थगित के चलते बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में आज आने वाले आदेश पर संशय हो गया है। न्यायाधीश महेन्द्र गोयल की एकलपीठ ने बीते शुक्रवार को मामले में फैसला लिखाना भी शुरू कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अब अदालत बीस अगस्त को अपना फैसला देगी।

    मुख्य न्यायाधीश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में शामिल हुए थे। इसके चलते हाईकोर्ट परिसर में कैंप लगाकर कोरोना सैंपल लिए गए। हाईकोर्ट प्रशासन ने भी संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए तीन दिन के लिए कार्य स्थगित कर दिया है। दूसरी ओर सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट कर सीजे के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

    जांच पर उठे सवाल

    बताया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश में कोरोना संक्रमण को लेकर किसी तरह के लक्षण सामने नहीं आए। उनके पहले नमूने की जांच आरयूएचएस में हुई थी, जहां उन्हें कोरोना संक्रमित होना बताया गया। वहीं रिपोर्ट के बाद लिए गए तीन अन्य नमूनों में जांच नेगेटिव आई। ऐसे में रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं।

    कैंप लगाकर लिए सैंपल

    मुख्य न्यायाधीश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट में मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में कोरोना जांच के सैंपल लिए गए। हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए उन सभी को कोरोना जांच के लिए हाईकोर्ट परिसर में आने की अपील भी की गई है।

    सेशन कोर्ट के साथ सौतेला व्यवहार

    हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से सिर्फ हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में तीन दिन का काम स्थगित करने को लेकर सेशन कोर्ट के वकीलों में खासी नाराजगी है। वकीलों का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश ने सेशन कोर्ट में आकर काफी वक्त निकाला था। इसके अलावा कई वकील सीजे के साथ सीधे संपर्क में आए थे। इसके बावजूद हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में ही काम स्थगित किया गया है। सेशन कोर्ट पूर्व की तरह खुला रहेगा। बार एसोसिएिशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि इस संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से अब तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं।

    Share:

    अभिनेता रणवीर सिंह ने  महेंद्र सिंह धोनी के साथ बिताये पलों को किया याद 

    Mon Aug 17 , 2020
    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियां उनकी तारीफ़ करते हुए उन्हें भारी मन से विदाई दे रही है। वहीं अभिनेता रणवीर सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपनी दीवानगी का जिक्र करते हुए, उनके साथ बिताये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved