जोधपुर । राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने यौन शोषण मामले (Sexual abuse cases) में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम (Asaram) को 17 दिन की पैरोल दी है. उन्हें यह पैरोल इलाज के लिए दी गई है, जिसमें 15 दिन अस्पताल में इलाज और 2 दिन ट्रैवलिंग के लिए दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक आसाराम महाराष्ट्र के पुणे स्थित माधव बाग अस्पताल में अपना इलाज करवाएंगे. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने यह पैरोल मंजूर की है. पैरोल की शर्तों के अनुसार, आसाराम को इलाज के लिए तय समयसीमा के भीतर लौटना होगा.
आसाराम को मिली 17 दिन की पैरोल
पैरोल मिलने के बाद आसाराम जल्द ही जेल से रिहा होकर पुणे के लिए रवाना होंगे. यह पहली बार नहीं है जब आसाराम को इलाज के लिए पैरोल दी गई है. इससे पहले भी उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.
आसाराम को 2018 में नाबालिग से यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया था. उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह फिलहाल जोधपुर की जेल में बंद हैं. पैरोल की खबर आने के बाद इस पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
पुणे के माधव बाग अस्पताल में कराएंगे इलाज
बता दें, राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस पैरोल को मंजूरी देते हुए स्पष्ट किया है कि इलाज के लिए यह कदम उठाया गया है और इसे समयसीमा के अनुसार पूरा किया जाना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved