जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध (War) के हालात के दौरान निजी खर्च (Personal Expenses) से वतन वापस आने वाले (Coming Home) राजस्थानियों (Rajasthanis) के टिकट की राशि (Ticket Amount) का पुनर्भरण (Reimbursement) किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई तथा अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा।गहलोत ने ट्वीट किया कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के दौरान विदेश मंत्रालय के परामर्श के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थान के लोगों के टिकट की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। यूक्रेन में ताजा संकट के बाद राजस्थान के लगभग 40 विद्यार्थी वापस आए हैं।
इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकालकर भारत लाए जाने वाले राज्य के लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मालूम चला है कि ऐसी प्रत्येक उड़ान दिल्ली और मुंबई पहुंचेगी तथा राज्य सरकार बिहार के लोगों की यात्रा का खर्च वहन करेगी। राज्य के विभिन्न हिस्सों से खबरें आ रही हैं कि माता-पिता यूक्रेन से अपने बच्चों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिले में केसरिया की निवासी सुमित्रा कुमारी यादव ने कहा, ‘‘मेरे दो बच्चे यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं। अभी तक दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन स्थिति गंभीर है।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved