• img-fluid

    हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध रूप से कार्य कर रही है राजस्थान सरकार : शाले मोहम्मद

  • May 09, 2023


    बीकानेर । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री (Minority Affairs Minister) शाले मोहम्मद (Shale Mohammad) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) हर वर्ग के उत्थान के लिए (For the Upliftment of Every Class) संकल्पबद्ध रूप से कार्य कर रही है (Is Working Determinedly) । गत साढ़े चार वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समस्त क्षेत्रों में ऐतिहासिक निर्णय लेकर आमजन को लाभान्वित किया गया है।


    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने खाजूवाला के सियासर चौगान के चक 6 एएएसएम में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय भी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें। स्कूली और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने विशेष सुविधाएं दी है । अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के साथ दूरदराज के क्षेत्र में कॉलेज खोले गए हैं। अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें ।

    उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मानव के सर्वांगीण विकास का आधार है। इसके मद्देनजर भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा दी जाए। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रही छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने भी मंत्री का अभिनंदन किया।

    कार्यक्रम में खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील पड़िहार, रामेश्वर गोदारा, अब्दुल सत्तार बूहड़, ओमप्रकाश मेघवाल, जाकिर पड़िहार, नजर दैय्या, शौकत बलोच, रियाज बूहड़, गुलाम मुस्तफा, हाजी इस्माईल, सलीम खान, सैय्यद रफीक शाह, जगदीश सिहाग, युसुफ पड़िहार, रोशन खान, डॉ.मोहम्मद ताहा, हनीफ नागौरी, रविंद्र कस्वां, मदन पूनियां, मदन गोदारा, सद्दाम गुल्लूवाली, मुमताज बहिया आदि मौजूद रहे। शाले मोहम्मद का खलील खान पड़िहार, गुल्लुवाली में सद्दाम बहिया व अलदीन में मुमताज बहिया के नेतृत्व में स्वागत व अभिनंदन किया गया।

    Share:

    नर्सिंग फर्जीवाड़े में 14 कॉलेजों पर गिरी गाज, 600 छात्रों का भविष्य भी संकट में

    Tue May 9 , 2023
    जबलपुर: हाई कोर्ट की सख्ती के बाद मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यूनिवर्सिटी ने प्रदेश भर के 14 नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करते हुए 602 छात्रों का इनरोलमेंट स्थगित कर दिया है. यह मामला सत्र 2020-21 की संबद्धता और इसी सत्र में एडमिशन लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved