img-fluid

मिशन-2030 को साकार करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करवा रही है राजस्थान सरकार – सीएम अशोक गहलोत

September 01, 2023


दूदू । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) अब मिशन-2030 को साकार करने के लिए (To Realize Mission-2030) विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) तैयार करवा रही है (Is Getting Prepared) । हमारे फैसलों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। देश के दूसरे राज्यों के लिए ये फैसले मिसाल बन रहे हैं और देश के अनेक राज्य हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि हमारे नवाचारों से राजस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने भी हाल ही में राज्य की 3 योजनाओं का उल्लेख किया है। राज्य सरकार अब मिशन-2030 को साकार करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करवा रही है, जिसमें उन्नत और खुशहाल राजस्थान के लिए हर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है।

गहलोत शुक्रवार को नवसृजित जिले दूदू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की स्टॉल का अवलोकन कर योजना के लाभार्थियों से बात की एवं उन्हें मोबाइल फोन वितरित किए। लाभार्थियों ने योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार एवं खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों के प्रति माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए गये हैं। खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां देने के साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया है। राज्य में खिलाड़ियों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, ओलम्पिक खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को अब 3 करोड़, 2 करोड़ एवं 1 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जा रही है।

Share:

MP भाजपा को बडा झटका, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने छोड़ी पार्टी

Fri Sep 1 , 2023
नर्मदापुरम। भाजपा में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। एक दिन पहले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) के पार्टी छोड़ने के बाद अब पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा (Former MLA Girjashankar Sharma) ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (resignation from primary […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved