img-fluid

राजस्थान : गहलोत-पायलट गुट फि‍र आमने-सामने, आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली पहुंचे विधायक

September 12, 2021

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) गुट एक बार फिर आमने-सामने है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति एक बार फिर से बढ़ती जा रही है. जयपुर जिला प्रमुख के पद पर बीजेपी (BJP) के कब्जे के बाद गहलोत गुट की ओर से विधायक गोविंद राम मेघवाल (MLA Govind Ram Meghwal) ने पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

मेघवाल ने कहा था कि बीजेपी का जिला प्रमुख बनने के बाद कांग्रेस के विधायक बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कंधे पर जश्न मना रहे थे. गहलोत गुट ने पायलट गुट के खिलाफ दिल्ली रिपोर्ट भेजी तो पायलट गुट भी अब सबूतों के साथ हमला बोल रहा है.

पलटवार करते हुए विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सबूत जारी किया है, जिसमें वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कंधे पर चढ़कर बीजेपी की बस की खिड़की तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. उनका दावा है कि वो कांग्रेस से बीजेपी में गाए वार्ड सदस्य को आवाज दे रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी नेताओं ने उनके खिड़की तक पहुंचने के खिलाफ नारेबाजी की थी. मेघवाल के आरोप लगाने और इसे कांग्रेस आलाकमान तक भेजने को पायलट गुट ने बड़ी साजिश करार दिया है.


विधायक सोलंकी ने ये तस्वीर जारी की है.
सोलंकी ने कहा कि प्रभारी गोविंद राम मेघवाल जी अपनी आंखों पर डबल चश्मा लगाकर देख लो कि किन लोगों ने मुझे अपने कंधे पर उठा रखा है. ये हमारे नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश बेरवा, कृषि उपज मंडी चाकसू के चेयरमैन हरिनारायण चौधरी और यूथ कांग्रेस के विवेक शर्मा हैं.

सोलंकी ने पुष्कर के रिजॉर्ट की तीन तस्वीरें भी साझा की हैं. पहली तस्वीर में सोलंकी पर पैसे मांगने का आरोप लगाने वालीं जयपुर ग्रामीण महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर बीजेपी के पूर्व मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह के बिज़नेस पार्टनर हज़ारी चौधरी के साथ बैठी दिख रहीं हैं. दूसरी तस्वीर में कविता गुर्जर, रानी चौधरी के साथ बैठी हैं. तीसरी तस्वीर में ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा के बेटे लोकेश मीणा और कांग्रेस से क्रॉस वोटिंग करने वाले वार्ड मेंबर मुकेश मीणा और सोनू लोदा की तस्वीर है. उनका दावा है कि ये तस्वीरें पुष्कर में बीजेपी की बाड़ेबंदी के जगत पैलेस की हैं जहां वो ठहरे हुए थे.

वेद प्रकाश सोलंकी ने जगत पैलेस की सीसीटीवी तस्वीरें भी दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं को सौंपी हैं, जिसमें दिख रहा है कि बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस के वार्ड मेंबर को कांग्रेस के नेता लेकर पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचे सोलंकी ने रिजॉर्ट के बुक करने के रसीदें भी सौंपी हैं जहां वो जिला प्रमुख चुनाव के कांग्रेस की बाड़ेबंदी करना चाहते थे, मगर प्रभारियों ने बाड़बंदी नहीं होने दी. इसके अलावा कांग्रेस ने टूट को रोकने के लिए जिन-जिनको फोन किया था, उनकी कॉल डिटेल भी सोलंकी ने दिल्ली में सौंपी हैं.

इस बीच, गहलोत गुट के माने जाने वाले पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि वेद प्रकाश सोलंकी जो भी कैंडिडेट लेकर आएं, उसे हराना है.

पिछले चार दिनों से लगातार गहलोत गुट की तरफ से सचिन पायलट गुट पर हमला बोला जा रहा था. सबसे पहले रेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने पायलट गुट को जयचंद कहा और उसके बाद गोविंद राम मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर पायलट गुट पर हमला बोला था.

Share:

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के दौरान हादसा, कांच गिरने से मजदूर की मौत, 2 घायल

Sun Sep 12 , 2021
वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) परिसर में बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार की रात ट्रक से सामान उतारने के दौरान मजदूरों के ऊपर शीशा गिर गया. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को मंडली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved