• img-fluid

    राजस्थानः सचिन पायलट पर भड़के मंत्री अशोक चांदना, कह दी ये बड़ी बात

  • September 13, 2022

    पुष्कर। राजस्थान (Rajasthan) में गहलोत सरकार (Gehlot government) में मंत्री अशोक चांदना (Minister Ashok Chandna) और सचिन पायलट के समर्थकों (Supporters of Sachin Pilot) के बीच तीखी नोंकझोंक जारी है। राजस्थान के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। आगे कहा कि जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं।

    चांदना भाषण देने पहुंचे तो लोगों ने उन पर जूते फेंके
    चांदना ने बयान पुष्कर में पायलट समर्थकों द्वारा जूता दिखाने के बाद दिया है। दरअसल राजस्थान के पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चांदना की तरफ जूते फेंके गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब चांदना अपना भाषण देने पहुंचे तो लोगों ने उन पर जूते फेंके और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाए।


    ट्वीट कर साधा निशाना
    ट्वीट कर हमला बोलते हुए चांदना ने कहा कि आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ साहब के मंच पर आने पर तालिया बजी और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए।

    किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की
    साथ ही कहा कि जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवारजन बैठे थे कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते। कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे यह तो वक्त बताएगा। उन्होंने कहा कि कर्नल साहब ने समाज में शिक्षा, राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना जागृत की उनका त्याग और बलिदान सदियों तक याद किया जाएगा।

    Share:

    हड़ताल के बाद बैकफुट पर लुफ्थांसा एयरलाइंस, पायलटों की वेतन वृद्धि पर बनी सहमति

    Tue Sep 13 , 2022
    नई दिल्ली। जर्मनी में पायलटों की लगातार हड़ताल के बाद लुफ्थांसा एयरलाइंस बैकफुट पर आ गई है। उसने पायलट यूनियन की मांगो को मानते हुए लुफ्थांसा और लुफ्थांसा कार्गो में अपने पायलटों को इस साल 5.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि देने की घोषणा की है। पायलट यूनियन ने इस पर सहमति व्यक्त की है। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved