img-fluid

Rajasthan : रिस्क में गहलोत सरकार, मौके की तलाश में विपक्ष, जानें पूरा मामला

December 31, 2022

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत की सरकार (Ashok Gehlot’s government) रिस्क में है और विपक्ष ताक में। कारण है- 90 दिन पहले गहलोत गुट (Gehlot faction) के विधायकों के इस्तीफे (legislators resignation) का मामला। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) के कहने पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इन विधायकों से लगातार संपर्क में हैं। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि आगामी 23 जनवरी को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले गहलोत गुट के विधायक अपना इस्तीफा वापस ले लें। अगर बजट सत्र इनके इस्तीफा वापस लेने से पहले शुरू हो गया तो तकनीकी समस्या पैदा हो सकती है और पार्टी की मुश्किल खड़ी हो जाएगी और खड़गे कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।


पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने विधायकों से 23 जनवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गए अपने त्याग पत्रों को वापस लेने को कहा है। कुल मिलाकर, कांग्रेस के 92 विधायकों ने 25 सितंबर को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे। इसके पीछे उनकी मांग थी कि अशोक गहलोत के एआईसीसी अध्यक्ष चुने जाने की स्थिति में अगले सीएम चेहरे के रूप में सचिन पायलट की उम्मीदवारी को रोका जाए।

तकनीकी समस्या के चलते रिस्क में गहलोत सरकार
अब, दोनों कैबिनेट मंत्री, धारीवाल और महेश जोशी, जो पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं, विधायकों से उनके इस्तीफे वापस लेने के लिए कह रहे हैं। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘इस्तीफों को 90 दिन बीत चुके हैं और अगर विधायक बजट सत्र से पहले पत्र वापस नहीं लेते हैं तो यह उनके लिए तकनीकी समस्या पैदा कर सकता है। एकमात्र समाधान पत्रों को वापस लेना है।’

राज्यपाल और गहलोत के बीच हुई बात
गुरुवार को, राज्यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत से इस्तीफे के मुद्दे की ओर इशारा किया था, जब गहलोत ने उनसे बजट सत्र बुलाने की मंजूरी मांगी थी। “दोनों मंत्रियों, जो राजनीतिक संकट में शामिल थे, को इस मुद्दे को शालीनता से हल करने का काम सौंपा गया है। पार्टी इस बात से भी चिंतित है कि चूंकि विपक्ष पहले ही इस्तीफा देने वाले सांसदों की वैधता को चुनौती देते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख कर चुका है।

मौके की तलाश में विपक्ष 
इस बीच, विपक्ष के उप नेता राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि राज्य एक अवैध सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसे सदन का विश्वास प्राप्त नहीं है। राठौर ने कहा, “कानून में इस्तीफे वापस लेने का कोई प्रावधान नहीं है। स्पीकर को इस्तीफा देने वाले विधायकों को विधायक बने रहने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद से इन विधायकों ने राज्य की सुविधाओं का पूरा फायदा उठाया है और अवैध तरीके से नीतिगत फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, “इन विधायकों के नाम जनता के सामने आने चाहिए ताकि उन्हें भी पता चल सके कि किसने इस्तीफा भेजा है।”

23 जनवरी से पहले इस्तीफा वापस लेना जरूरी
राज्य कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि सितंबर में संकट के बाद से दो मुख्य घटनाक्रमों के कारण पार्टी ने विधायकों से अपना त्याग पत्र वापस लेने को कहा है। “चूंकि राज्य विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से निर्धारित है, इसलिए सरकार को इन विधायकों की आवश्यकता है। दूसरी बात, चूंकि राजस्थान उच्च न्यायालय ने पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों के लंबित इस्तीफे को लेकर नोटिस भेजा है, इसलिए यह आवश्यक है कि वे उन्हें वापस ले लें।” कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजस्थान के नए पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले तीन दिनों में जयपुर में पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की है।

Share:

चीन के अंदरूनी मंगोलिया में हुई बीएफ.7 की उत्‍पत्ति, अब दूसरे शहरों में फैल रहा बीए.5.2 वैरिएंट

Sat Dec 31 , 2022
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर डाटा साझा करने के लिए बने अंतरराष्ट्रीय बोर्ड जीआईएसएआईडी (International Board GISAID) ने भारत सहित दुनिया के सभी सदस्य देशों को सतर्क किया है। बोर्ड ने शुक्रवार को अपने सदस्य देशों को जानकारी दी कि चीन के बीजिंग और फुजियान (Beijing and Fujian) में कोरोना के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved