जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बीकानेर (Bikaner) के नोखा थाना क्षेत्र (Nokha police station area) में तालाब में डूबने से चार बच्चियों (Four girls drowned pond) की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार नोखा की रानीराव तालाब के पास बच्चियां पानी भरने आईं थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा एसडीएम नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर मौके पर पहुंचे और तत्काल ही बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चारों मृतक बच्चियों की उम्र 13 वर्ष से 18 वर्ष के बीच में है।
नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चियां तालाब के पास पानी भरने आईं थीं, जहां पैर फिसलने के बाद बच्चियां पानी में डूब गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चियों के परिजन बेसुध हो गए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चियों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी के तौर पर सामने आया कि बच्चियां श्रमिक परिवार से हैं जो बिहार का रहने वाला है। चारों बच्चियां आपस में चचेरी बहनें थीं। रमेश और सुरेंद्र दो भाइयों की चारों बेटियां इस घटना में पानी में डूब गईं। मृतक शिवानी और सोनम रमेश की बेटियां थीं। चांदनी और मुस्कान सुरेंद्र की बेटियां थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved