• img-fluid

    Rajasthan: सरिस्का के जंगल में 15 दिन में तीसरी बार लगी आग, फूले प्रशासन के हाथ-पांव

  • April 10, 2022

    अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर स्थित सरिस्का के जंगल (Sariska Forest) में 15 दिन में तीसरी बार आग (fire for the third time in 15 days) लग गई है। इसके चलते प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। पहाड़ी इलाकों में आग लग जाने के कारण इसे बुझाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार जंगलों में जीव जंतुओं और बाघों को सुरक्षित करना चाहती है। लेकिन बढ़ता तापमान मुसीबत बना हुआ है।


    तब लगाए थे हेलीकॉप्टर
    प्रशासन 15 दिनों में तीसरी बार लगी आग को बुझाने में जुटा है। पहाड़ी की ऊपरी सतह पर आग लगने से प्रशासन और वनकर्मियों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इसके चलते आग बुझाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे पहले लगी आग को बुझाने के लिए प्रशासन को सेना के दो हेलीकॉप्टर बुलाने पड़े थे। तब बाद 48 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया था।

    ऊपर तक पहुंचना भी मुश्किल
    इस बार जहां आग लगी है वहां न तो दमकल पहुंच सकता है और न ही कोई अन्य वाहन। प्रशासन और ग्रामीण किसी तरह पैदल वहां तक पहुंचकर आग बुझाने के जतन में लगे हैं। आग कब बुझ पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा । लेकिन पिछले 15 दिनों से अलवर जिले का तापमान 40 के पार पहुंच जाने से आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है।

    Share:

    Ujjain के इस नाई का नाम रिकॉर्ड बुक में हुआ दर्ज, एक साथ 28 कैंचियों से करता है हेयर कटिंग

    Sun Apr 10 , 2022
    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में एक नाई ने एक साथ 28 कैचियों से हेयर कटिंग (Hair cutting with 28 catches at once) कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 22 कैंचियों के हेयर कट कर ईरान के युवक ने बनाया था। 26 वर्षीय आदित्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved