img-fluid

राजस्थान के सूरतगढ़ में लड़ाकू विमान MiG-21 बाइसन क्रैश, पायलट सुरक्षित

January 05, 2021

नई दिल्ली । ​राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में मंगलवार की शाम प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया है। विमान में गड़बड़ी का पता लगते ही पायलट ने सुरक्षित रूप से निकासी कर ली, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। वायुसेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन नियमित उड़ान पर था। तभी पायलट ने ​तकनीकी खराबी का अनुभव किया। गड़बड़ी का पता चलते ही पायलट 8.15 बजे सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा, इससे ​कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके बाद यह विमान श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक खेत में गिरकर क्रैश हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

मिग-21 बाइसन
रूसी कंपनी ने 11,496 मिग-21 विमानों का निर्माण करने के बाद अपने आखिरी मिग-21 को मिग बाइसन के रूप में 1985 में अपग्रेड किया था। इस परिष्कृत मॉडल में पहले वाले मिग-21 वेरिएंट की कई कमियों को दूर किया गया था। इसके बाद रूसी कंपनी ने भारतीय वायुसेना के पास बचे 54 मिग-21 विमानों को भी मिग-21 बाइसन के रूप में अपग्रेड किया। इसलिए भारतीय वायु सेना का मिग-21 अपग्रेड होकर ‘मिग-21 बाइसन’ हो गया। इस अपग्रेडेड ‘मिग-21 बाइसन’ में बबल कैनोपी और रैपराउंड विंडस्क्रीन, पहले से ज्यादा अधिक सक्षम रडार, दूर तक देखने की क्षमता, बियॉन्ड विजुअल रेंज, मिसाइल से फायर करने की क्षमता है। इनके अलावा कई अन्य संशोधनों ने हवाई जहाज की क्षमता में चार गुना वृद्धि की और इसे शुरुआती एफ-16 वेरिएंट के स्तर तक लाया गया। इस समय भारतीय वायुसेना के पास 54 मिग-21 बाइसन हैं।

Share:

उत्तराखंडः सीमांत इलाकों में बर्फबारी से बंद सड़कें खोलने में जुटा बीआरओ

Tue Jan 5 , 2021
देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालयी राज्य उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से करवट ले ली है और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। सीमांत जिलों पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं, जिन्हें खोलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved