जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है. मौके पर 20 से ज्यादा दमकल वाहन (fire engine) आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. हादसे के बाद इलाके का मंजर भयावह हो गया है. घटना स्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग लगने के बाद पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं.
हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग जलने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसा भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
40 गाड़ियां आग की चपेट में आईं
हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा,’करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं. इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं.’
3 घंटे बाद भी आग बुझाने का क्रम जारी
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद आसपास मौजूद गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे के तीन घंटे बाद भी आग बुझाने का क्रम जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved