img-fluid

राजस्थान चुनाव: आज से होगी होम वोटिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता को मिलेगा मौका

November 14, 2023

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी शंखनाद के बाद अब मंगलवार से मतदान का पहला चरण शुरू हो जाएगा. मतदान का ये चरण आज होम वोटिंग के नवाचार से शुरू होगा. इसमें खास मतदान दल 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट के जरिए घर जाकर मतदान करवाएंगे. राजस्थान में 62927 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. इसका पहला चरण 14 से 19 नवंबर तक चलेगा और दूसरा चरण 20 से 21 नवंबर को होगा.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है. मंगलवार से पूरे प्रदेश में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत हो रही है. होम वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1401 बायतु विधानसभा क्षेत्र से, 855 वल्लभनगर से, 819 डूंगरपुर से, 652 मालवीय नगर जयपुर से, 666 सिविल लाइंस जयपुर से और 553 वोटर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से हैं.


पहली बार दी जा रही है यह सुविधा
वहीं प्रदेश में सबसे कम होम वोटर करौली विधानसभा क्षेत्र से 15, पीपल्दा से 65, हिंडोली से 81 और तिजारा से 109 वोटर हैं. पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर इस सुविधा के लिए आवेदन किया है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहली बार दी जा रही इस सुविधा के लिए आखिरी तारीख 4 नवंबर थी.

यह सुविधा विकल्प के रूप में है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि समावेशी चुनाव की दिशा में आयोग ने यह नवाचार किया है. इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी. यह सुविधा विकल्प के रूप में है. योग्य मतदाताओं ने इस सुविधा का चयन करने के लिए बीएलओ को फॉर्म 12-डी भरकर दिया था.

सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है
होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है. गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएगा. प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 51033 मतदाता और विशेष योग्यजन के रूप में 11894 मतदाताओं ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है.

Share:

मोदी के साथ रथ में नहीं बैठेंगे भाजपा प्रत्याशी... राजबाड़ा पर रहेंगे, ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट

Tue Nov 14 , 2023
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए बनाया गया विशेष रथ भोपाल से इंदौर आ गया है। इस रथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, State President VD Sharma) के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव और भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (BJP candidate […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved