img-fluid

Rajasthan Election: फतेहपुर में मचा बवाल, 2 पक्ष भिड़े, छतों से पथराव में पुलिसकर्मी का सिर फूटा

November 25, 2023

 

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव [Rajasthan assembly elections] के लिए आज हो मतदान के दौरान सीकर [ Sikar,] जिले के फतेहपुर विधानसभा [Fatehpur Assembly] क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की बात को लेकर बवाल मच गया। शहर के बीचोंबीच स्थित बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ [polling booth] के पास दो पक्षों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान छतों से भी पुलिस पर पथराव किया गया है, इसमें एक पुलिसकर्मी [policeman] का सिर फूट गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को रोका, लेकिन तनाव के हालात बने हुए हैं।


 

– लक्ष्मणगढ़ में बिफरे बीजेपी प्रत्याशी महरिया
दूसरी तरफ फतेहपुर से सटी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा इलाके में भी बीजेपी प्रत्याशी सुभाष महरिया एक पुलिसकर्मी से उलझ गए। उन्होंने पुलिसकर्मी को जमकर गालियां दीं। यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां भी बवाल फर्जी मतदान को लेकर हुआ है। इसी को लेकर महरिया पुलिसकर्मी से उलझ गए। लक्ष्मणगढ़ सीट भी इस चुनाव में काफी हॉट सीट बनी हुई है। यहां कांग्रेस से पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा चुनाव मैदान में है. यहां भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।

चूरू में कांग्रेस के एजेंट से उलझे बीजेपी प्रत्याशी
इससे पहले सुबह चूरू जिला मुख्यालय पर बीजेपी प्रत्याशी हरलाल सहारण एक बूथ पर कांग्रेस के एजेंट से उलझ गए, जिसके बाद वहां हाथापाई हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू में किया। इसके अलावा कई अन्य बूथों पर भी कांग्रेस बीजेपी कार्याकर्ताओं में झड़प की खबरें सामने आई हैं। वहीं कई जगह वोटर्स और सुरक्षाकर्मियों में भी झड़पें हुई हैं।

उदयपुर और झालावाड़ में मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की मतदान केंद्र पर मौत

उदयपुर और झालावाड़ जिले में मतदान करने पहुंचे दो बुजुर्गों की मतदान केंद्र पर तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। दोनों ही बुजुर्ग वोट डालने के लिए साइकिल से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में उदयपुर के हिरण मगरी निवासी 69 वर्षी सत्येंद्र कुमार अरोड़ा और झालावाड़ के 78 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया लाल हैं।

55. 63 फीसदी मतदान

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55. 63 फीसदी मतदान हुआ है। बूथों पर लोग बड़ी संख्या में मतदात करने पहुंच रहे हैं। इससे बंपर मतदान की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

Share:

चुनाव नतीजों से पहले फिर कर्ज लेंगे CM शिवराज, जानें इस साल कितनी कर्जदार हुई मध्य प्रदेश सरकार

Sat Nov 25 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. अब इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा. ऐसे में प्रदेश की सत्ता किसके हाथ होगी यह अभी समय के गर्त में है, लेकिन चुनाव परिणामों से पहले ही एक बार फिर से मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved