img-fluid

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने लिया नया संकल्प, ‘मथुरा में मंदिर बनने तक दिन में एक बार करेंगे भोजन’

January 23, 2024

जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने सोमवार को कहा कि जब तक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि (birthplace of lord krishna) पर भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह दिन में केवल एक बार भोजन करेंगे. दिलावर ने कोटा में अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी में एक सम्मान समारोह में यह बात कही.


अपने संबोधन में मंत्री दिलावर ने याद किया कि कैसे उन्होंने डॉ किरोरीलाल मीना, जो अब राज्य के कैबिनेट मंत्री हैं, और सैकड़ों कार सेवकों के साथ मिलकर 1992 में अवैध हिरासत और अपने सहयोगियों के खिलाफ हत्या के मनगढ़ंत आरोपों के खिलाफ अयोध्या में प्रदर्शन किया था. छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रहे दिलावर ने फरवरी 1990 में भी कसम खाई थी कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह माला नहीं पहनेंगे.

सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह समाप्त होने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें 34 किलो की एक माला और 108 फीट लंबी एक और माला चढ़ाई. हालांकि, दिलावर ने यह कहते हुए माला पहनने से इनकार कर दिया कि वह इसे तब पहनेंगे जब वह 31 जनवरी को अयोध्या में मंदिर का दौरा करेंगे.

Share:

Kuno में फिर से आई बड़ी खुशखबरी, मादा चीता ज्वाला ने दिया तीन शावकों को जन्म

Tue Jan 23 , 2024
भोपाल (Bhopal)। अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram’s life consecration in Ayodhya) होने के बाद कूनो (Kuno National Park) में भी नन्हे मेहमान (little guest) आने की खुशी है। कूनो नेशऩल पार्क में मंगलवार को तीन नए चीता शावकों का जन्म (Birth of three new cheetah cubs) हुआ है। मादा चीता ज्वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved