img-fluid

राजस्थान : उदयपुर में चचेरी बहनों के आत्महत्या मामले में खुलासा, आरोपी ने किया था ब्रेन वाश, पुलिस ने किया अरेस्ट

November 22, 2024

उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले (Udaipur district) के गोगुंदा इलाके में 10 दिन पहले हुई दो नाबालिग चचेरी बहनों (Minor Cousins) की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले आरोपी शहवाज (19) को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. धीरे-धीरे उसने लड़कियों का ब्रेनवॉश करना शुरू किया और उन्हें ब्लैकमेल कर 12 हजार रुपए ऐंठ लिए. आरोपी लड़कियों पर बार-बार बात करने का दबाव डालता था और मिलने की बात करता था, जिससे दोनों परेशान हो गईं.


नाबालिग चचेरी बहनों की खुदकुशी
मामले की शुरुआत 10 नवंबर को हुई, जब गहलोतों का गुड़ा गांव में रहने वाली 16 और 17 साल की दो चचेरी बहनें घर से लापता हो गईं. अगले दिन उनके शव घर से 500 मीटर दूर खेत में मिले. जांच में सामने आया कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की थी.

लड़कियों के स्कूल बैग में मिली कॉपी ने मामले को और गहराई दी. इसमें कुरान की आयतें, कलमा और उर्दू के वाक्य लिखे हुए थे. पुलिस ने पाया कि सोशल मीडिया पर लड़कियों ने अपने नाम भी बदलकर मुस्कान और अनीसा रख लिए थे.

पुलिस को ब्रेनवॉश की आशंका, आरोपी अरेस्ट
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कॉल डिटेल्स की जांच की तो पता चला कि लड़कियों और आरोपी के बीच करीब 3,000 बार बातचीत हुई थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

Share:

पिता की अस्थियों पर उगाया गांजे का पौधा, राख से बनी सिगरेट फूंकती है यूट्यूबर, खुद की खुलाास

Fri Nov 22 , 2024
नई दिल्‍ली । अगर कोई आपसे कहे कि वह अपने पिता की चिता की राख(father’s ashes) से सिगरेट (Cigarette)बनाकर पीता है, तो जाहिर तौर पर आपकी राय(Your opinion) उसे लेकर सकारात्मक (Positive)नहीं होगी. आप सोच सकते हैं कि उस शख्स की मानसिक हालत ठीक (mental condition is fine)नहीं है या वह किसी तरह का बदला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved