img-fluid

Rajasthan: करौली में हिंसा के बाद 10 अप्रैल तक कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद

April 08, 2022

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले (Karauli district) में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। 10 अप्रैल तक कर्फ्यू (curfew till 10 april) और इंटरनेट बंद (internet off) रहेगा। प्रशासन ने आज गुरुवार को कर्फ्यू में 2 घंटे तक की छूट दी। बाजार खुले और लोगों ने आवश्यक चीजें खरीदी। करौली जिला कलेक्टर ने कहा कि माहौल और फीडबैक के बाद आगे का निर्णय किया जाएगा। पुलिस गुरुवार को भी पथराव की घटना के आरोपी मतलूब अहमद और भाजपा नेता राजाराम गुर्जर समेत अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश दे रही है। करौली में 2 अप्रैल को नवसंवत्सर पर हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बाद गुरुवार को छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा।


कल 3 घंटे की रहेगी ढील
हालांकि कल शुक्रवार को कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील रहेगी। जिसमें लोग खरीदारी कर सकेंगे. इस दौरान सब्जी, फल, किराने की दुकान, दूध की डेयरी, पेट्रोल पंप खुलने के साथ और गैस सिलेंडरों की सप्लाई भी की जा सकेगी, लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. वाहनों का प्रवेश भी बाजारों में प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस 46 उपद्रवी गिरफ्तार किए है। जबकि 7 उपद्रवी हिरासत में लिए गए है। 21 वाहन जब्त किए है।

आईजी भरतपुर रेंज, प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि शनिवार को फूटा कोट क्षेत्र मैन बाजार करौली में जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार कर, 07 को पूछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया है। 13 आरोपियों को घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली करौली में दर्ज प्रकरण में तथा 33 लोगों को कर्फ्यू आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 07 लोगों को पूछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया गया है। इस दौरान कुल 21 दुपहिया व चौपहिया वाहन भी पुलिस द्वारा जब्त किये गये।

करौली जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। 50 अधिकारियों समेत 1200 पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया है। फिलहाल करौली में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस करौली के पूर्व सभापति राजाराम राम गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान से लेकर यूपी तक दबिश दे रही है। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Share:

मानवाधिकार परिषद से बाहर हुआ रूस, 93 सदस्यों ने समर्थन में की वोटिंग, भारत ने बनाई दूरी

Fri Apr 8 , 2022
न्यूयॉर्क । यूक्रेन (Ukraine) के बूचा समेत अन्य शहरों में रूसी सैनिकों की बर्बरता का परिणाम रूस (Russia) को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बाहर होकर भुगतना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में गुरुवार को आयोजित हुए विशेष आपातकालीन सत्र में रूस को मानवाधिकार परिषद (human rights council) से निलंबित (Suspended) करने के मसौदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved