img-fluid

राजस्थान: ITP के विधायक की शादी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ायी धज्जियां, बिना मास्क लगाए पहुंचे बाराती

April 27, 2021

डूंगरपुर। एक तरफ जहां कोरोना (Corona Virus)की मार से पूरा देश त्रस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ हाई प्रोफाइल लोगों के कार्यक्रमों में भीड़ भी नजर आ रही है. राजस्थान(Rajasthan) के डूंगरपुर (Dungarpur)जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां विधायक(MLA) की शादी में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की जमकर धज्जियां उड़ी.
यह मामला डूंगरपुर(Dungarpur) जिले का है, यहां भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत (Indian Tribal Party MLA Rajkumar Rot) की बारात शहर से सटे कुशाल मगरी गांव में गई थी. सैकड़ों बाराती विधायक की शादी में पंहुचे. शादी विधायक की होने के कारण यहां बारातियों की भारी भीड़ होने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने वाला प्रशासन नहीं नजर आया.



दरअसल, विधायक राजकुमार रोत की बारात रविवार सुबह पाडली सांसरपुर गांव से दो गाड़ियों में रवाना हुई, जो डूंगरपुर शहर से सटे कुशालमगरी गांव पंहुची. इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ पर बारात उतरी और फिर दूल्हे बने विधायक राजकुमार रोत घोड़ी पर चढ़े.
यहां दो घोड़ियों का इंतजाम किया गया था, जिसमें से एक पर विधायक बैठे तो वहीं दूसरी घोड़ी पीछे चल रही थी. इस दौरान आगे पीछे सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए. विधायक की शादी में आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल मंजीरे बज रहे थे, तो लोगों की भीड़ बाराती बनकर शामिल थी, जिसमें से कई लोगों के मास्क भी लगा हुआ नहीं था.
बारात दुल्हन के घर के नजदीक पंहुची तो यहां दुल्हन परिवार के लोगों ने उनका रीति रिवाज के साथ स्वागत किया. इसके बाद फूलों की बारिश से स्वागत करते हुए दूल्हे विधायक सहित बारात को एक घर पर उतारा गया, जहां सामाजिक रस्में पूरी हुईं. शादी के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे थे. वहीं, भीड़ को देखते हुए दो बड़े-बड़े पंडाल भी तैयार किये गए थे.
हालांकि इस दौरान विधायक लोगों को समझाते नजर आए. उन्होंने कहा कि उनकी शादी में हजारों लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन उन लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया गया कि कोविड के कारण वे शादी में नहीं आएं. परिवार के कई लोग इस शादी में नहीं आ पाए क्योंकि प्रत्येक परिवार में 7 से 8 लोग हैं और उनमें से हर परिवार से केवल 2 लोग ही बारात में आए हैं. विधायक ने शादी करने वाले दूसरे लोगों से भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

Share:

कारोना से घबराहट है तो ना करें चिंता, मप्र में स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन पर करें बात

Tue Apr 27 , 2021
भोपाल । कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे संकट और लॉकडाउन का प्रभाव व्यक्ति की जीवनशैली के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। इन परिस्थितियों में आमजन तनावग्रस्त और अवसादग्रस्त न हों इसके लिए मध्‍यप्रदेश वासियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अब स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved