जयपुर । राजस्थान कांग्रेस के नेता (Rajasthan Congress Leaders) कार्यकर्ताओं के साथ (With Workers) संवाद करने (To Communicate) दो दिवसीय दौरे पर (On Two Day Tour) निकले (Set Out) । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुवेर्दी ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने, भारत जोड़ो न्याय यात्रा व आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय दौरा शुरू किया है।
राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विपक्ष के नेता टीका राम जूली दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दौसा, भरतपुर और धौलपुर का दौरा करेंगे और पांच न्याय (युवा, किसान, महिला, श्रमिक, भागीदारी) मुद्दों पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वे गुरुवार को दौसा लोकसभा क्षेत्र में गुप्तेश्वर रोड स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और शुक्रवार को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा,“हम कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों से बात करेंगे और उनकी प्रतिक्रिया लेंगे। हम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भी निर्देश देंगे।” सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेसियों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी । चतुवेर्दी ने बताया कि डोटासरा, रंधावा और जूली शुक्रवार शाम को धौलपुर पहुंचेंगे और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों, उसके संभावित रूट और कार्यक्रमों का जायजा लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved