img-fluid

राजस्‍थान सीएम का बड़ा निर्णय, कोरोना से मृत्यु होने पर पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार

April 27, 2021


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री ( Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक संवेदनशील तथा मानवीय निर्णय लेते हुए प्रदेश में कोविड-19 Corona महामारी से मृत व्यक्तियों की पार्थिव देह Earthly body का कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार (Honorable funeral) करने के लिए राज्य के नगरीय निकायों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष (Rajasthan Chief Minister’s Aid Fund) से 34 करोड़ 56 लाख रूपए उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने कोविड जनित मृत्यु के मामलों में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ससम्मान अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह को चिकित्सालय से श्मशान अथवा कब्रिस्तान तक निशुल्क ले जाने तथा अंतिम संस्कार पर होने वाला समस्त व्यय नगरीय निकायों द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिए थे।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में सभी नगरीय निकायों को आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार जिस अस्पताल क्षेत्र में कोविड जनित मृत्यु हुई है वहां अंतिम संस्कार के लिए एम्बुलेंस, शव वाहन या मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था संबंधित नगरीय निकाय द्वारा की जाएगी।

यदि परिजन दाह संस्कार पैतृक स्थान पर (निकाय के क्षेत्र से बाहर) करवाना चाहते हैं तो ऎसे मामलों में जिस निकाय के क्षेत्राधिकार में मृत्यु हुई है, वे कलक्टर को सूचित कर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही अंतिम संस्कार स्थल ग्रामीण क्षेत्र होने की स्थिति में अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग संबंधित उपखंड अधिकारी के स्तर पर की जाएगी।

स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप एम्बुलेंस, शव वाहन अथवा मोक्ष वाहिनी के साथ ही अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Share:

UP:सीएम का आदेश-प्राइवेट हॉस्‍पिटल में मरीजों को मुफ्त दिया जाएगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

Tue Apr 27 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश(UP) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते प्रकोप के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की जरूरत को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी जिलों के जिलाधिकारी (DM) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के लिए आदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved