जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को विधानसभा (Assembly) में बड़ा ऐलान किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में 19 नए जिले (19 new districts) बना दिए गए हैं. तीन नए संभाग (three new divisions) बनाए गए हैं. अब राजस्थान में 52 जिले होंगे. सरकार (Government) नए बने जिलों का 2 हजार करोड़ से विकास करेगी. इसके राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election) से पहले कांग्रेस सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है.
कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरण में बदलाव भी देखने को मिल सकता है. विधानसभा में बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं. हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है. मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं.
सीएम गहलोत ने विधानसभा में जिन 19 नए जिलों को बनाने की घोषणा की है, उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिणस, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरतल, नीमकाथाना , सांचोर, फलोदी, सलुंबर, शाहपुरा शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved