जयपुर. जयपुर (Jaipur) में शिकार (Hunt) के लिए आबादी क्षेत्र में घुसे तेंदुए (leopard) को एक कुत्ते (Dog) ने वापस उल्टे पांव भगा दिया. काफी देर तक तेंदुए और कुत्ते के बीच जमकर संघर्ष हुआ लेकिन कुत्ते ने हार नहीं मानी. हालांकि लड़ाई में पालतू जानवर जख्मी जरूर हुआ लेकिन वो जंगली तेंदुए पर इस कदर भारी पड़ा कि आखिरकार तेंदुए को ही भागना पड़ गया.
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. घटना जयसिंहपुरा खोर इलाके के मानबाग की है, जहां बीते शुक्रवार तड़के करीब 4.15 बजे भेरुजी मंदिर परिसर में एक तेंदुआ घुस गया. मंदिर परिसर में ही पुजारी का परिवार रहता है. उन्होंने घर की रखवाली के लिए एक पिटबुल कुत्ता रखा हुआ है.
तेंदुए को भागना पड़ा वापस
तेंदुए ने आते ही सबसे पहले पिटबुल पर झपट्टा मारा लेकिन जवाब में पिटबुल भी उससे भिड़ गया. काफी देर तक दोनों में दो-दो हाथ हुआ और फिर कुत्ते ने तेंदुए को ओंधे मुंह जमीन पर पटक दिया. इसके बाद महज 10 सेकेंड में ही तेंदुए को जान बचाकर वापस जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ.
कुत्ते ने नहीं मानी हार
हालांकि जान की बाजी लगाने वाला बहादुर पिटबुल जख्मी जरूर हुआ लेकिन उसने भी आखिर तक हार नहीं मानी. मंदिर परिसर में रहने वाले योगेश पुरी ने बताया कि कई बार तेंदुए जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं और मंदिर के आस-पास भी मूवमेंट हुआ है. इसी को देखते हुए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.
तेंदुए के हमले में जख्मी हुआ पिटबुल
वही तेंदुए के मूवमेंट का पता चल सके इसके लिए उन्होंने पिटबुल खरीदा और शुक्रवार तड़के जब कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी तो देखा कि पिटबुल जख्मी था. तभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें पैंथर दिखाई दिया, जिसके बाद लोग डरे हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved