img-fluid

राजस्थान : जयपुर के दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, CISF को आया मेल

October 05, 2024

जयपुर. सरकारी दफ्तरों या सुरक्षा बलों (Security Forces) के पास धमकी भरे खत या ईमेल (Email) डर और हड़कंप की स्थिति पैदा कर देते हैं. हाल में राजस्थान की राजधानी जयपुर हवाई अड्डे (Jaipur Airport) पर कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को एक ईमेल मिला. इसमें कुछ ऐसा था कि बल तुरंत अलर्ट हो गया.



दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी
ये एक धमकी भरा ईमेल था जिसमें जयपुर के दो होटलों (Two hotels) को भी बम (the bomb) से उड़ाने की बात कही गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच में बातें झूठी निकलीं. जयपुर एयरपोर्ट के SHO संदीप बसेरा ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेल भेजा था. इस मेल को देश के सभी एयरपोर्ट को टैग किया गया है. उन्होंने कहा- मेल में किसी विमान या हवाईअड्डे पर बमबारी की कोई धमकी नहीं है.

इसमें होटलों में बम धमाके की बात के अलावा लिखा था- ‘देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’. एहतियात के तौर पर, हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही हवाई अड्डे पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.

इधर, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि धमकी भरे ईमेल जयपुर के दो होटलों को भी भेजे गए थे, जिसके बाद गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है.

हनुमानगढ़ पर आई थी धमकी भरी चिट्ठी
बता दें कि दो दिन पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक से मिले एक धमकी भरे लेटर से सनसनी फैल गई. जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखे गए पत्र में धमकी दी गई थी कि आने वाले 30 अक्टूबर को राजस्थान के कई स्टेशनों पर बम धमाके होंगे.

Share:

कश्मीर में अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफलें बरामद; हथियारों का सेना लगाएगी पता

Sat Oct 5 , 2024
नई दिल्‍ली। भारतीय सेना अमेरिकी हथियारों (American Weapons) का दस्तावेजीकरण कर रही है, जो संभवतः अफगानिस्तान के रास्ते कश्मीर (kashmir) पहुंचे हैं। घाटी में सेना के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऐसे हथियारों का पता लगाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved