img-fluid

मेवाड़ राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर दुख जताया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने

March 16, 2025


जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने मेवाड़ राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर (Over the Demise of Arvind Singh Mewad member of the Mewad royal family) दुख जताया (Expressed Grief) । सीएम ने कहा कि उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ (81) का रविवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने शंभू निवास में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था। अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार में देश-विदेश के बड़े लोगों के पहुंचने की संभावना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और अनुकरणीय चरित्र भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”

वसुंधरा राजे ने एक्स पर लिखा, “महाराज अरविंद सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पर्यटन के क्षेत्र में उन्होंने जो प्रयास किए वह सदैव याद रहेंगे। शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।”

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, “मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वह न केवल मेवाड़ की शान थे, बल्कि अपने प्रयासों से उदयपुर को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दें।”

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन अत्यंत दुखद है। उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की हिम्मत प्रदान करे।” उल्लेखनीय है कि अरविंद सिंह मेवाड़ भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के बेटे थे। पिछले साल नवंबर में उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था। महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से उदयपुर में शोक की लहर है।

Share:

आगरा के बाराखंबा में अंबेडकर भवन को अतिक्रमण बताकर हटाने की कार्रवाई का विरोध किया बसपा मुखिया मायावती ने

Sun Mar 16 , 2025
लखनऊ । बसपा मुखिया मायावती (BSP chief Mayawati) ने आगरा के बाराखंबा में ‘अंबेडकर भवन’ (Ambedkar Bhawan in Barakhamba Agra) को अतिक्रमण बताकर हटाने की कार्रवाई का विरोध किया (Opposed the action of removing on the pretext of Encroachment) । इस मामले को लेकर नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने भी केंद्रीय रेलवे मंत्री को पत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved