• img-fluid

    Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, 100 यूनिट बिजली फ्री

  • June 01, 2023

    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश वासियों के लिए बड़ी घोषणा की ही। उन्होंने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में 100 यूनिट प्रतिमाह (100 units per month) तक बिजली उपभोग वालों का बिल शून्य (zero bill for electricity consumers) होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा।

    मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार रात ट्वीट किया कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए। उन्होंने कहा कि मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला, जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया गया है।


    गहलोत ने ट्वीट में आगे कहा कि 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा। 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।

    उन्होंने बताया कि खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज रात प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि 10:45 पर एक बड़ी घोषणा करूंगा, जो प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देगी।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Jun 1 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.27, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी, गुरुवार, 01 जून 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved