img-fluid

राजस्‍थान के बूंदी में महिला से हैवानियत, डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा, सिर भी मुंडवाया

November 30, 2024

बूंदी । राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी जिले (Bundi district) में डायन बताने के नाम पर एक महिला (Woman) के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता को गर्म सलाखों से दागा गया, उसके सिर के बाल काट दिए गए और मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया. यह मामला हिडोंली थाना क्षेत्र के खाशहाली का झौपड़ा बापजी देवस्थान का है, जहां पीड़िता इलाज के लिए पहुंची थी.

हिडोंली थाना प्रभारी पवन मीना ने बताया कि पीड़िता शाहपुरा जिले की रहने वाली है और पेट दर्द से परेशान थी. किसी ने उसे सलाह दी कि खाशहाली के देवस्थान पर जाने से बीमारी ठीक हो जाएगी. महिला 24 नवंबर को अपने बेटे के साथ वहां पहुंची थी.


इलाज के नाम पर महिला से हैवानियत
वहां मौजूद बाबूलाल रैगर, सोनू मीणा और गौरी देवी ने कथित तौर पर देवता का आवाहन किया. इसके बाद उन्होंने महिला को पकड़कर डायन होने का आरोप लगाया. महिला को गर्म सलाखों से दागा गया और उसके सिर के बाल काट दिए गए. फिर उसका मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया गया.

इतना ही नहीं, पीड़िता को एक पेड़ से बांध दिया गया और एक दिन तक देवस्थान पर रखा गया. इसके बावजूद उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसे 25 नवंबर की रात को छोड़ दिया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
इस घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. इस बर्बरता ने एक बार फिर ग्रामीण अंधविश्वास और अमानवीयता की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

Share:

पुष्पा-2 से सेंसर बोर्ड ने हटाए कई सीन, गालियों की जगह 'लपकी' शब्द

Sat Nov 30 , 2024
मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ (Pushpa-2) सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ छोटे-मोटे बदलावों के साथ U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक गैंग्सटर की कहानी सुनाती इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ब्लॉकबस्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved