• img-fluid

    Rajasthan BSTC Admit Card 2020 : वेबसाइट में दिक्कत, अब यूं मिल रहे हैं राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड

  • August 27, 2020

    Rajasthan BSTC 2020 Admit Card : राजस्थान में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) ने 31 अगस्त को होने जा रही प्री डीएलएड परीक्षा ( Rajasthan Pre DElEd Exam 2020 ) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com व predeled.in पर जारी कर दिए हैं। लेकिन लाखों परीक्षार्थियों के एक साथ वेबसाइट पर आने के चलते वेबसाइट में तकनीकी समस्या आ गई है। या तो वेबसाइट खुल नहीं रही है या फिर उसके काफी धीमी गति से चलने के चलते परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्री डीएलएड परीक्षा एवं पंजीयक (शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर) कार्यालय समन्वयक उन उम्मीदवारों के ईमेल पर एडमिट कार्ड भेज रहा है जो अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके हैं।

    लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान कार्यालय समन्वयक ने बताया कि जिन लोगों के एप्लीकेशन आईडी 13 लाख से साढ़े 14 लाख तक हैं, उनके एडमिट कार्ड भेजने का काम 3 बजे तक चलेगा। 3 बजे के बाद 14 लाख से 16 लाख तक के एप्लीकेशन आईडी के एडमिट कार्ड संबंधित उम्मीदवारों के ईमेल पर भेजे जाएंगे। इस तरह बारी-बारी से एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।

    कार्यालय समन्वयक ने बताया कि जब अधिकांश परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मिल जाएंगे तो वेबसाइट पर लोड कम हो जाएगा। इससे वेबसाइट खुलने लगेगी। इसके अलावा वेबसाइट में सुधार का काम भी चल रहा है। जल्द ही वेबसाइट से परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    Rajasthan BSTC Admit Card 2020 Direct Link

    आपको बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2020 थी। राजस्थान बीएसटीसी ( Rajasthan BSTC ) एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो डीएलएड (जनरल/संस्कृत) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।

    राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की हिदायत भी दी गई है। नोटिस में कहा गया है, ‘प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट ले लें। प्री डीएलएड परीक्षा के समस्त अभ्यर्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि वे फर्जी वेबसाइट्स, फेक न्यूज एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। परीक्षा हर सूरत में राज्य के समस्या 33 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के दरमियान आयोजित होगी।’

    एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड 
    www.predeled.com पर जाएं।
    बाएं हाथ पर दिए गए प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
    एप्लीकेशन आईडी व पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें। आपका एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा।

    संभागवार हेल्पलाइन
    अजमेर : 8239313710     भरतपुर : 9549851100    बीकानेर : 7073690837
    चुरू : 9462133882    जयपुर : 9462631822    जोधपुर : 9660009115
    कोटा : 9950996305    पाली : 9928476888    उदयपुर : 8005579847

    संभागवार हेल्पलाइऩ
    अजमेर, भरतपुर : 9509674272
    जयपुर, चुरु, : 8239345895
    जोधपुर, पाली, बीकानेर : 8619893821
    कोटा, उदयपुर : 7665088375

    एग्जाम पैटर्न
    तीन घंटे की परीक्षा में 200 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्नच होंगे। मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, इंग्लिश, हिन्दी/संस्कृत से प्रश्न आएंगे। करीब 50 प्रश्न राजस्थान राज्य से जुड़े होंगे।

    Share:

    पहली बार रिटर्निंग ऑफिसर ऑनलाइन लेंगे ट्रेनिंग

    Thu Aug 27 , 2020
    चुनाव आयोग कर रहा उपचुनाव की तैयारी भोपाल। कोरोना संक्रमण में उपचुनाव की तैयारियों पर भी संक्रमण का असर रहेगा। चुनाव आयोग ने कोविड गाइडलाइन भी जारी कर दी है। एक हजार से कम की संख्या पोलिंग बूथ पर चुनाव कराने के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेज दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved