नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. छात्र अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. नतीजे आज रात में घोषित किए गए हैं. 12वीं परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं.
काॅमर्स का पास प्रतिशत कुल 96.60 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं 12वीं साइंस में कुल 95.65 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने संबंधी कोई सूचना नहीं दी थी. रिजल्ट अचानक से जारी किए गए हैं. राजस्थान बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2023 से 12अप्रैल 2023 तक किया गया था. ऐसे चेक करें रिजल्ट- आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं. 12वीं साइंस और काॅमर्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved