जयपुर। फर्जी सर्टिफिकेट (fake certificate) के जरिए पत्नी को चुनाव लड़ाने (contesting election to wife ) के मामले में उदयपुर के सलूम्बर से BJP विधायक अमृतलाल मीणा को न्यायिक हिरासत (Judicial custody to Amrutlal Meena) में भेजा गया है. अमृतलाल मीणा ने 2015 में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए अपनी पत्नी शांति मीणा को चुनाव लड़ाया था. इस मामले में पत्नी की गिरफ्तारी हुई थी। जांच में MLA की संलिप्तता सामने आई
इस मामले में पत्नी की गिरफ्तारी हुई थी और अब जांच में विधायक की संलिप्तता भी सामने आई है. सहाड़ा सिविल कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत के आदेश दिए हैं.
कोर्ट का आदेश आते ही पुलिस ने विधायक अमृतलाल मीणा को कस्टडी में ले लिया. वहीं, विधायक ने कहा कि सिविल कोर्ट के इस फैसले को वह ADJ कोर्ट में चुनौती देंगे।
बता दें कि सेमारी सरपंच शांतादेवी के खिलाफ एजीएम कोर्ट में इस्तगासा दाखिल हुआ था, जिसमें पांचवी कक्षा की फर्जी मार्कशीट बनाकर पंचायत चुनाव लड़ने का आरोप था. इस पूरे मामले में विधायक अमृतलाल मीणा को आरोपी बनाया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved