img-fluid

Rajasthan: अजमेर में ख्वाजा के उर्स से पहले बड़ा एक्शन, दरगाह के पास चला बुलडोजर

December 26, 2024

अजमेर. अजमेर (Ajmer) में ख्वाजा गरीब नवाज (Khawaja Gareeb Nawaz) के 813वें उर्स से पहले दरगाह (dargah) इलाके में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में निगम का पीला पंजा चला. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नगर निगम के साथ दरगाह थाना पुलिस और बड़ी संख्या में लाइन का जाप्ता भी मौजूद रहा. यह कार्रवाई नालियों और सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए की जा रही है.

निगम अधिकारियों के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी. कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध बढ़ने पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हो गई. स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.


नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उर्स से पहले क्षेत्र को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है. अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी. देखें Video:-

गौरतलब है कि इससे पहले भी निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन जब लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह सख्त कदम उठाया गया. निगम ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Share:

विज्ञापन में नरगिस की अदाएं देख फिदा हुए फिल्ममेकर, दिया फिल्म का ऑफर!

Thu Dec 26 , 2024
मुंबई। जिनकी खूबसूरती (Beauty of Nargis) पर फिदा होकर डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल दे दिया था. वे पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थीं. उन्होंने कुछ और फिल्मों में लीड रोल निभाया, मगर वो जादू क्रिएट नहीं कर पाईं, जो पहली फिल्म में दिखा था. हम मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved