img-fluid

राजस्थान : बीकानेर में सेना के जवान और BSF के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिले लाश

December 06, 2024

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर जिले (Bikaner district) में भारतीय सेना (Indian Army) के एक जवान और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने आत्महत्या कर ली. दोनों मामलों में किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आर्मी जवान की फंदे से लटकी मिली लाश
एक रिपोर्ट के मुताबिक महाजन पुलिस थाने के एसएचओ कश्यप सिंह ने बताया कि भारतीय सेना के जवान संतोष पवार (30) ने बुधवार शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संतोष पवार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात थे और महाराष्ट्र के रहने वाले थे.

उनके शव को गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है.


बेसमेंट में मिली बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की लाश
दूसरी घटना जयनारायण व्यास थाना क्षेत्र में हुई, जहां बीएसएफ के हेड कांस्टेबल बंशीलाल (44) का शव गुरुवार को उनके घर के बेसमेंट में मिला. बंशीलाल ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

पुलिस ने बताया कि बंशीलाल का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और इस मामले में भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों घटनाओं में आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारी दोनों मृतकों के परिजनों और साथियों से पूछताछ कर रहे हैं.

दोनों मामलों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनों परिवार इस असमय मौत से गहरे सदमे में हैं. वहीं ऐसी घटनाओं को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा बलों में तनाव को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए परामर्श और सहायता सेवाओं को और प्रभावी बनाने की जरूरत है.

Share:

लोकसभा में सीट आवंटन की प्रक्रिया से इंडिया गठबंधन में दरार, जानें कांग्रेस से क्यों नाराज हुई सपा?

Fri Dec 6 , 2024
नई दिल्ली। नई लोकसभा (New Lok Sabha) में सीट आवंटन की प्रक्रिया ने इंडिया गठबंधन (India alliance) में दरार पैदा कर दी है। गठबंधन में शामिल सपा (SP), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और डीएमके (DMK) कांग्रेस (Congress) से नाराज हैं। तीनों दलों को लगता है कि गठबंधन की अगुवाई करने वाली कांग्रेस (Congress) ने सीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved