img-fluid

राजस्थान : सुरंग बनाकर चोरों ने IOCL की गुजरात-पानीपत पाइपलाइन से चुराया क्रूड ऑयल, ऐसे हुआ खुलासा

January 08, 2025

कोटपूतली । राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में इंडियन ऑयल (Indian Oil) की अंडरग्राउंड पाइपलाइन (Underground Pipeline) से तेल चोरी (Oil theft) का मामला सामने आया है. यहां शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा के पास चोरों ने एक प्लॉट किराए पर लिया. फिर उसमें पक्की सुरंग तैयार की. इसके बाद इंडियन क्रूड आयल पाइपलाइन में वाल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया. इस पूरे मामले को एसओजी ने पकड़ा है. जयपुर से पहुंची SOG टीम मामले की जांच कर रही है.

क्रूड ऑयल चोरी के मामले की जांच कर रहे जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को SOG में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में कहा गया कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर के रहने वाले कैलाश चंद का खेत है, जिसमें बाउंड्री की गई है. इस खेत को ऑयल चोरी करने वालों ने किराए पर लिया था.

किराए पर लिए खेत से इंडियन क्रूड ऑयल की सप्लाई पाइपलाइन गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है. तेल चोरों ने उस पाइपलाइन तक सुरंग बनाकर सीमेंट की मोटी टाइलों से पक्का निर्माण किया और उसमें वाल्व लगाकर चोरी की.


एसओजी जांच अधिकारी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया क्रूड ऑयल सप्लाई लाइन की नियमित सप्लाई का प्रेशर 26 दिसंबर को कम हो गया. उसमें लेवल गिर गया तो कंपनी मैनेजमेंट लाइन से ऑयल चोरी होने का संदेह हुआ. इसकी जांच कंपनी प्रबंधन ने खुद के स्तर पर की तो पता चला कि शाहजहांपुर के टोल प्लाजा के पास से तेल चोरी हो रहा है.

इसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रेवाड़ी के सह प्रबंधक हेमंत कुमार ने शाहजहांपुर पुलिस थाने में ऑयल सप्लाई लाइन से क्रूड ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीना ने इस मामले को जयपुर एसओजी को भेजा. मंगलवार को एसओजी टीम के डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज स्थानीय पुलिस को लेकर जांच करने पहुंचे.

पुलिस का कहना है कि किराए पर लिए खेत से सप्लाई लाइन तक करीब 8 फीट गहरी और चार फीट चौड़ी सुरंग खोदकर सीमेंट के ब्लॉकों से पक्की चिनाई की गई. इसमें बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरों के साथ लाइन तक वाल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था.

26 दिसंबर को सप्लाई लेवल में कमी आने के बाद कंपनी को शक हुआ और अपने स्तर से जांच कराई तो मामला सामने आ गया. इसके बाद 6 जनवरी को पुलिस तक मामला पहुंचा. इस दौरान माफिया को पता चला गया तो उसने अपना पूरा नेटवर्क समेटा और फरार हो गया. इस मामले की जांच के समय पक्की गहरी सुरंग मिलने के साथ सप्लाई लाइन में जुड़े वाल्व के अलावा खाली ड्रम और कुछ अन्य सामान मिला है.

घटनास्थल पर सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग मिली है, उसमें डीवीआर नहीं मिलने को लेकर एसओजी डीएसपी का मानना है कि घटनास्थल से दूर बैठे सरगना सीसीटीवी के जरिये हाई क्वालिटी मोबाइल सिस्टम से ऑपरेट करते हुए दिशा निर्देश दे रहा था. इस कार्रवाई के दौरान नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा, शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीना, कंपनी के सह प्रबंधक हेमंत कुमार के साथ पुलिस व एसओजी टीम मौजूद रही. करीब दस साल पहले भी शाहजहांपुर में इसी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल सप्लाई लाइनों से वाल्व लगाकर चोरी किया गया था.

Share:

बदलने जा रहा है कांग्रेस का पता-ठिकाना! अकबर रोड नहीं अब इस इलाके में होगा पार्टी मुख्यालय

Wed Jan 8 , 2025
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) पार्टी का मुख्यालय (headquarters) जल्द ही शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है. न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही दिल्ली के कोटला मार्ग (Kotla Road) पर ‘इंदिरा भवन’ (‘Indira Bhawan’) में कांग्रेस मुख्यालय शिफ्ट हो जाएगा. इसका उद्घाटन अगले सप्ताह होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक 9ए, कोटला मार्ग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved